नई दिल्ली. विमान कंपनी गोएयर ने अपने ग्राहकों को ‘फेस्टिवल सीजन सेल’ की घोषणा करते हुए 10 लाख सीटें बेहद सस्ते किराए पर पेश की है. गोएयर कंपनी के अनुसार, इस यात्रा का शुरूआती किराया 1,099 रुपए होगा. इसके लिए 4 अगस्त यानी आज से लेकर 9 अगस्त तक बुकिंग की जा सकेगी. ग्राहक इस सेल का लाभ 4 अगस्त से लेकर 31 दिसंबर तक यात्रा कर ले सकेंगे. वहीं अगर ग्राहक टिकट का भुगतान डिजिटल कंपनी पेटीएम से करते हैं तो इसके लिए उन्हें 5 प्रतिशत के अनुसार 250 रुपए तक का कैशबैक भी मिलेगा.
गोएयर ने इस मामले में कहा कि ‘फेस्टिवल सीजन सेल’ के तहत 10 लाख सीटों को सिर्फ 1,099 रुपए के शुरूआती किराए के साथ ग्राहकों को ऑफर की गई है. जिसकी बुकिंग आज से शुरू हो कर 9 अगस्त तक बंद हो जाएगी. यात्री इस सेल का लाभ सिर्फ एक तरफ के टिकट पर ही ले सकता है. बता दें कि गोएयर एयरलाइन ने इससे पहले मानसून सेल की शुरूआत की थी. तीन दिवसीय मानसून सेल में एयर इंडिया ने महज 1299 रुपए के हवाई किराए में हवाई यात्रा का ऑफर पेश किया था.
कंपनी ने बताया था कि मानसून सेल के तहत ग्राहक यात्रा का लाभ 24 जून से 30 सितंबर के बीच उठा सकेंगे. टिकट की बुकिंग नॉन रिफंडेबल थी लेकिन उसमें शामिल फीस और टैक्स रिफंडेबल थे. इस सेल में कंपनी ने देश के अलग-अलग रूटों के लिए फ्लाइट और समय के अनुसार अलग अलग रखा गया था. गौरतलब है कि विमान कंपनी गोएयर इस समय एक सप्ताह में 23 डेस्टिनेशंस के लिए 1 हजार 544 से ज्यादा फ्लाइट ऑपरेट करती हैं.
हवाई यात्रा करने वालों की बल्ले-बल्ले, फ्लाइट कैंसिल हुई तो मिलेंगे 20 हजार रुपये
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…
पंजाब के फरीदकोट जिले के हरी नौ गांव में सिख कार्यकर्ता गुरप्रीत सिंह की हत्या…
प्रसिद्ध पत्रकार, कवि, सांसद और फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी का 8 जनवरी 2025 को 73…
Zakir naik: भारत से भगोड़ा घोषित जाकिर नाइक कहता है कि बलात्कार और हत्या का…
दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित हैं। मालुकू उतारा प्रांत में…
एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार…