Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गोएयर की फेस्टिवल सीजन सेल, मात्र 1,099 रुपए के किराए में उठाएं हवाई यात्रा का मजा

गोएयर की फेस्टिवल सीजन सेल, मात्र 1,099 रुपए के किराए में उठाएं हवाई यात्रा का मजा

गोएयर ने 'फेस्टिवल सीजन सेल' की घोषणा करते हुए अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है. गोएयर ने इस सेल के तहत 10 लाख सीटें सिर्फ 1,099 रुपए के शुरूआती किराए के साथ पेश की हैं. ग्राहक इस सेल का लाभ 4 अगस्त से लेकर 31 दिसंबर तक उठा सकेंगे. वहीं इसके लिए बुकिंग सिर्फ 9 अगस्त तक की जाएगी.

Advertisement
GoAir festival season sale: flight company offered 10 lakh low fare seats just at 1,099 ticket price
  • August 4, 2018 5:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. विमान कंपनी गोएयर ने अपने ग्राहकों को ‘फेस्टिवल सीजन सेल’ की घोषणा करते हुए 10 लाख सीटें बेहद सस्ते किराए पर पेश की है. गोएयर कंपनी के अनुसार, इस यात्रा का शुरूआती किराया 1,099 रुपए होगा. इसके लिए 4 अगस्त यानी आज से लेकर 9 अगस्त तक बुकिंग की जा सकेगी. ग्राहक इस सेल का लाभ 4 अगस्त से लेकर 31 दिसंबर तक यात्रा कर ले सकेंगे. वहीं अगर ग्राहक टिकट का भुगतान डिजिटल कंपनी पेटीएम से करते हैं तो इसके लिए उन्हें 5 प्रतिशत के अनुसार 250 रुपए तक का कैशबैक भी मिलेगा.

गोएयर ने इस मामले में कहा कि ‘फेस्टिवल सीजन सेल’ के तहत 10 लाख सीटों को सिर्फ 1,099 रुपए के शुरूआती किराए के साथ ग्राहकों को ऑफर की गई है. जिसकी बुकिंग आज से शुरू हो कर 9 अगस्त तक बंद हो जाएगी. यात्री इस सेल का लाभ सिर्फ एक तरफ के टिकट पर ही ले सकता है. बता दें कि गोएयर एयरलाइन ने इससे पहले मानसून सेल की शुरूआत की थी. तीन दिवसीय मानसून सेल में एयर इंडिया ने महज 1299 रुपए के हवाई किराए में हवाई यात्रा का ऑफर पेश किया था.

कंपनी ने बताया था कि मानसून सेल के तहत ग्राहक यात्रा का लाभ 24 जून से 30 सितंबर के बीच उठा सकेंगे. टिकट की बुकिंग नॉन रिफंडेबल थी लेकिन उसमें शामिल फीस और टैक्स रिफंडेबल थे. इस सेल में कंपनी ने देश के अलग-अलग रूटों के लिए फ्लाइट और समय के अनुसार अलग अलग रखा गया था. गौरतलब है कि विमान कंपनी गोएयर इस समय एक सप्ताह में 23 डेस्टिनेशंस के लिए 1 हजार 544 से ज्यादा फ्लाइट ऑपरेट करती हैं.

हवाई यात्रा करने वालों की बल्ले-बल्ले, फ्लाइट कैंसिल हुई तो मिलेंगे 20 हजार रुपये

Jet Airways Crisis: जेट एयरवेज के पास सिर्फ 60 दिन तक खर्च चलाने के पैसे, कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता

Tags

Advertisement