नई दिल्ली: गोवा के उत्तरी क्षेत्र के वागाटोर में आयोजित तीन दिवसीय ‘सनबर्न ईडीएम’ फेस्टिवल (Goa Sunburn EDM Festival) में हिंदू धर्म का अपमान करने का आरोप लगा है. इस फेस्टिवल के दूसरे दिन भगवान शिव के अपमान करने का आरोप लगा है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) की गोवा इकाई ने फेस्टिवल के आयोजकों पर यह आरोप लगाया है. बता दें कि दोनों पार्टियों की तरफ से गोवा में शिकायत दर्ज कराई गई है.
कांग्रेस नेता विजय भीके और आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित पालेकर ने सनबर्न फेस्टिवल (Goa Sunburn EDM Festival) के आयोजकों के खिलाफ शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. अमित पालेकर ने पत्रकारों से कहा कि हमने उत्सव के दौरान भगवान शंकर की छवि का इस्तेमाल करते हुए देखा था. एलईडी स्क्रीन पर ऐसे समय में भगवान शिव की छवि दिखाई गई जब लोग नशे में थे और नाच रहे थे. उन्होंने राज्य सरकार से सनातन धर्म को चोट पहुंचाने के लिए आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
बता दें कि लोकप्रिय नृत्य संगीत महोत्सव सनबर्न ईडीएम 28 से 30 दिसंबर तक आयोजित हुआ था. 30 दिसंबर यानी आज सनबर्न फेस्टिवल का आखिरी दिन है. इसे गोवा के उत्तरी क्षेत्र के वागाटोर में आयोजित किया गया है. इस फेस्टिवल में न केवल देश बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं। इस फेस्टिवल पर यहां देश और विदेश के कई बड़े-बड़े बैंड और डीजे ग्रुप पहुंचते हैं.
Also Read:
पत्नी से तनावपूर्ण संबंधों के चलते अतुल सुभाष की आत्महत्या के बीच हरियाणा से तलाक…
मध्य प्रदेश के इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा…
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…
एक राष्ट्र एक चुनाव लोकसभा में पेश किया जा चुका है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन…
नई दिल्ली: कलावा एक धार्मिक धागा है जिसे हिंदू धर्म में पूजा और श्रद्धा के…
हल्दी भारतीय रसोई का अहम हिस्सा है, जो स्वाद ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए…