Goa Murder Case: बेटे की हत्या से पहले नये साल पर भी गोवा गई थी सूचना सेठ, पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा

नई दिल्ली। गोवा के एक होटल में अपने 4 साल के बेटे की हत्या (Goa Murder Case) में गिरफ्तार हुई एआई कंपनी की सीईओ सूचना सेठ की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दरअसल, सोमवार को उन्हें गोवा पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था, जिसके बाद पुलिस को 5 दिन की और रिमांड मिल गई […]

Advertisement
Goa Murder Case: बेटे की हत्या से पहले नये साल पर भी गोवा गई थी सूचना सेठ, पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा

Sachin Kumar

  • January 16, 2024 8:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। गोवा के एक होटल में अपने 4 साल के बेटे की हत्या (Goa Murder Case) में गिरफ्तार हुई एआई कंपनी की सीईओ सूचना सेठ की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दरअसल, सोमवार को उन्हें गोवा पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था, जिसके बाद पुलिस को 5 दिन की और रिमांड मिल गई है। अब सूचना सेठ को 19 जनवरी तक पुलिस की रिमांड मे रहना होगा। जहां एक तरफ AI एथिक्‍स एक्सपर्ट सूचना सेठ खुद को निर्दोष बता रही है तो वहीं दूसरी तरफ इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल, बेटे की हत्या करने से पहले सूचना सेठ ने न्यू ईयर पर गोवा की यात्रा की थी। इस दौरान वह गोवा के एक पांच सितारा होटल में रुकी थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सूचना सेठ ने अपने बेटे के साथ ही गोवा की यात्रा की थी। पुलिस इस मामले में सूचना सेठ के पति से भी पूछताछ कर रही है। गोवा पुलिस के मुताबिक, सूचना सेठ इस जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं।

दो दिन बाद फिर आई थी गोवा

जानकारी के अनुसार, सूचना सेठ 31 दिसंबर को गोवा पहुंची थी। इसके बाद वो 4 जनवरी को बेंगलुरु लौट गई थी। दो दिन बाद उन्होंने आखिरी मिनट में योजना बनाई (Goa Murder Case) और फिर 6 जनवरी को गोवा लौट आईं। यहां उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में स्थित होटल सोल में चेक-इन किया और यहां कथित तौर पर बच्चे की हत्या कर दी। सूचना सेठ को कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले से उस समय पकड़ा गया जब वह अपने बेटे के शव को एक बैग में भरकर कैब से भागने की कोशिश कर रही थी।

कोर्ट का आदेश मंजूर नहीं था

जांच से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि सूचना ने शायद अपने अलग हो चुके पति वेंकटरमन पीआर के साथ तनावपूर्ण संबंधों और बेटे की हिरासत की लड़ाई के चलते हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। बता दें कि बेंगलुरु की एक फैमिली कोर्ट ने वेंकटरमण को हर रविवार, अपने बेटे से मिलने की इजाजत दी थी, लेकिन पुलिस के मुताबिक सूचना ऐसा नहीं चाहती थी। वेंकटरमण के वकील अज़हर मीर का कहना है कि पिछले एक साल में बेंगलुरु की पारिवारिक अदालत ने उनके मुवक्किल के पक्ष में लगातार आदेश दिए थे।

जानें सूचना का मास्टर प्लान

पुलिस के अनुसार, 31 दिसंबर (रविवार) को जब सूचना सेठ गोवा पहुंची, तो अपने पति को बताया कि उनका बेटा अस्वस्थ है। इसी वजह से वह उसे पिता से मिलने के लिए नहीं भेज सकती। पुलिस का मानना है कि जांच में तथ्य सामने आया हैं कि सूचना की गोवा की दो ट्रिप से ऐसा लग रहा है कि वह वीकेंड पर बेटे को पति से मिलने नहीं देना चाहती थी। यह भी सामने आया है कि दूसरी ट्रिप में सूचना ने होटल में रूम को 10 जनवरी के लिए बुक किया था। जबकि, बाद में जल्दी चेक आउट कर लिया (Goa Murder Case) था। फिलहाल, पणजी की बाल अदालत ने सूचना सेठ की पुलिस कस्टडी को पांच दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया है। पुलिस को उम्मीद है कि इस दौरान जांच में कुछ खुलासा हो सकता है।

सीएम हिमंत का ऐलान, पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई को असम का सर्वोच्च सम्मान

 

 

Advertisement