Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गोवा पर आतंक का साया, समंदर के रास्ते हमला कर सकते हैं आतंकवादी, अलर्ट जारी

गोवा पर आतंक का साया, समंदर के रास्ते हमला कर सकते हैं आतंकवादी, अलर्ट जारी

मुंबई में समुद्र के रास्ते आकर आतंकी हमले को अंजाम देने के बाद अब गोवा में भी कुछ ऐसे ही हमले की खूफिया जानकारी सामने आई हैं. जिसे लेकर समुद्र तट पर सभी जहाजों और कैसिनों को अलर्ट जारी कर दिया गया है. बंदरगाह मंत्री जयेश सलगांवकर ने बताया कि सुरक्षा को लेकर एक संदेश भी जारी कर दिया गया है.

Advertisement
high alert in goa
  • April 7, 2018 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पणजीः समुद्री रास्ते से आतंकियों गोवा में आतंकियों के घुसने की संभावनाओं की खबरें आने के बाद समुद्र तट पर सभी जहाजों और कैसिनो को आज अलर्ट जारी कर दिया गया है. राज्य के बंदरगाह मंत्री जयेश सलगांवकर ने बताया कि भारतीय तटरक्षक बन ने पश्चिमी तट पर आतंकवादी हमले की आशंका के बारे में खूफिया सूचना साझा की है.

सलगांवकर का कहना है कि ‘‘अलर्ट केवल गोवा के लिए ही नहीं है. यह मुंबई या गुजरात तट भी हो सकता है लेकिन हमने जहाजों और संबंधित एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है.’’ उनका कहना है कि, ‘‘पाकिस्तान द्वारा जब्त की गई मछली पकड़ने की नौका को छोड़ दिया गया है और ऐसी खुफिया सूचना है कि यह वापसी में इसके जरिये आतंकवादी आ सकते हैं.’

कैप्टन ऑफ पोर्स जेम्स ब्रेगांजा ने कहा कि राज्य के पर्यटन विभाग और सभी वाटर स्पोर्ट्स संचालकों, कैसिनो औक क्रूज जहाजों को संदेश में कहा गया है कि, खूफिया सूचना मिली है कि राष्ट्रविरोधी तत्व कराची में पकड़ी गई एक भारतीय नाव में सवार हुए हैं और वो भारतीय तट तक पहुंच सकते हैं. उनके अहम ठिकानों पर हमला करने की आशंका है. संदेश में कहा गया है कि सभी जहाज सुरक्षा बढ़ा दें साथ ही किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में तुरंत अधिकारियों को सूचित करें.

यह भी पढ़ें- जावेद अख्तर ने शाहिद अफरीदी को दिया करारा जवाब, कहा- घुसपैठ बंद करे पाकिस्तान

हाफिज सईद की पार्टी MML का अमेरिका पर पलटवार,अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर लड़ेंगे कानूनी लड़ाई

Tags

Advertisement