नई दिल्ली: भारत का 54वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 20 से 28 नवंबर को गोवा में आयोजित किया जा रहा है। राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) ने सोमवार को भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गोवा फिल्म फेस्टिवल 2023 के दौरान भारतीय पैनोरमा में दिखाई जाने वाली फिल्मों की सूची जारी कर दी है। इसमें 25 फीचर फिल्म और 20 गैरफीचर फिल्म शामिल है।
हर साल चुनिंदा फिल्मों की लिस्ट होती है जारी
राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम और सूचना व प्रसारण मंत्रालय हर साल ऐसी चुनिंदा फिल्मों का प्रदर्शन गोवा फिल्म फेस्टिवल में करता है जो अपने कथ्य, निर्माण और कलात्मकता में बेहतरीन होती हैं और इस लिस्ट में आने के लिए बनाई गई सारी मानदंडों का पालन करती हैं।
सेंसर बोर्ड द्वारा रिजेक्ट की गई फिल्म शामिल
एनएफडीसी की इस लिस्ट में राकेश चतुर्वेदी ओम की फिल्म ‘मंडली’ भी शामिल है, जिसे सेंसर बोर्ड कई बार रिजेक्ट कर चुकी है। इस फिल्म के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड से पास कराने के लिए राकेश को कई बार अपमान तक सहना पड़ा है। फिल्म के ट्रेलर को पास कराने के लिए सेंसर बोर्ड का मुंबई दफ्तर राकेश को बीते दो हफ्तों से टहलाता रहा। राकेश के मुताबिक, इसके लिए उन्हें घंटों तक रिसेप्शन पर बिठाकर अपमानित भी किया गया।
20 से 28 नवंबर के बीच प्रदर्शित होंगी ये फिल्में
12 विशेषज्ञों की एक जूरी द्वारा चुनी गई इन 45 फिल्मों का प्रदर्शन 20 से 28 नवंबर के बीच गोवा फिल्म फेस्टिवल में होगा। फीचर फिल्मों की श्रेणी के लिए कुल 408 फिल्मों के आवेदन जूरी को मिले थे। इनमें से जूरी ने 25 फिल्में चुनी। इन फिल्मों के नाम, भाषा और निर्देशक इस प्रकार है-
फिल्म भाषा निर्देशक
आरारीरारू कन्नड़ संदीप कुमार वी
आट्टम मलयालम आनंद एकर्षि
अर्धांगिनी बंगाली कौशिक गांगुली
डीप फ्रिज बंगाली अर्जुन दत्ता
ढाई आखर हिंदी प्रवीण अरोड़ा
इरट्टा मलयालम रोहित एम जी कृष्णन
कादल एनबातु पोतु उदमाई तमिल जयप्रकाश राधाकृष्णन
काथल मलयालम जेओ बेबी
कांतारा कन्नड़ ऋषभ शेट्टी
मलिकाप्पुरम मलयालम विष्णु शशि शंकर
मंडली हिंदी राकेश चतुर्वेदी ओम
नीला नीरा सूरियां तमिल संयुक्ता विजयन
न्ना थान केस कोडू मलयालम गणेशराज
रबींद्र काब्य रहस्य बंगाली सयांतन घोषाल
सना हिंदी सुधांशु सरिया
द वैक्सीन वार हिंदी विवेक अग्निहोत्री
वध हिंदी जसपाल सिंह संधू
विदुथलाई पार्ट 1 तमिल वेट्री मारन
2018 एवरीवन इज ए हीरो मलयालम जे ए जोसफ
गुलमोहर हिंदी राहुल वी चिट्टेला
पोन्नियिन सेल्वन पार्ट तमिल मणिरत्नम
सिर्फ एक बंदा काफी है हिंदी अपूर्व सिंह कर्की
द केरल स्टोरी हिंदी सुदीप्तो सेन
पहला आईएफएफआई
आईएफएफआई का पहला संस्करण भारत सरकार के फिल्म प्रभाग द्वारा भारत के पहले प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के संरक्षण में आयोजित किया गया था। 24 जनवरी से 1 फरवरी 1952 तक मुंबई में आयोजित इस महोत्सव को बाद में मद्रास , दिल्ली , कलकत्ता और त्रिवेन्द्रम में ले जाया गया । कुल मिलाकर इसमें लगभग 40 फीचर और 100 लघु फिल्में थीं। वहीं दिल्ली में इसका उद्घाटन 21 फरवरी 1952 को प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने किया था ।
सामंथा रुथ प्रभु को जवान फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार ऑफर किया गया था।…
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…
विराट कोहली ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट…
उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुए बवाल पर शंकराचार्य…
आईपीएल मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने…
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन जय शाह के घर में खुशी का माहौल है,…