Goa Chief Minister Pramod Sawant: पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद सोमवार देर रात युवा नेता प्रमोद सावंत ने राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. बुधवार को उन्होंने विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया है.
गोवा. गोवा के नए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने आज बहुमत साबित कर दिया है. गोवा विधानसभा में हुए फ्लोर टेस्ट में प्रमोद सावंत पास हो गए हैं. 36 विधायकों में से 20 विधायकों ने उनके पक्ष में वोट डाले हैं. पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन में युवा नेता प्रमोद सावंत ने राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. बुधवार को प्रमोद सावंत को गोवा विधानसभा में बहुमत साबित करना था. इसमें वो पास हो गए हैं. उन्होंने बहुमत साबित कर दिया है.
बता दें कि गोवा की विधानसभा में 40 सीट है. लेकिन अभी केवल 36 विधायक हैं. इस हिसाब से बहुमत के लिए 19 विधायकों की जरूरत थी. वहीं बीजेपी के पास कुल 21 विधायकों का समर्थन था. हालांकि स्पीकर वोट नहीं डाल सकते इस कारण भाजपा सरकार के पक्ष में 20 वोट पड़े.
गोवा में बनी सरकार में बीजेपी के पास 12 विधायक, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के पास 3 विधायक, महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के पास 3 और तीन निर्दलीय विधायक हैं. वहीं विपक्ष में कांग्रेस के पास 14 विधायक हैं, जबकि एक एनसीपी का विधायक है. गोवा की 4 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर की लंबी बीमारी के बाद मृत्यु हो गई. इसी के बाद विचार करके प्रमोद सावंत के नाम पर फैसला लिया गया.