नई दिल्ली : बीते दिनों विमानन कंपनी गो फर्स्ट द्वारा एक फ्लाइट को लेकर खबर आई थी कि ये फ्लाइट 50 से ज्यादा यात्रियों को छोड़कर उड़ान भर गई थी. इस दौरान 50 से अधिक यात्री रनवे पर बस का इंतज़ार कर रहे थे. लेकिन विमान उन्हें लिए बिना ही उड़ गया. जब ये मामला सामने आया तो खूब बवाल हुआ. मामले में लापरवाही को देखते हुए DGCA ने गो फर्स्ट से स्पष्टीकरण मांगा है.
DGCA ने जवाब माँगा है कि गो फर्स्ट ने ने लगभग 50 यात्रियों को बस में टरमैक पर क्यों छोड़ दिया? इस मामले पर स्पष्टीकरण को लेकर DGCA ने एयरलाइन कंपनी के COO को दो हफ्तों का समय दिया है. इसी बीच एयरलाइन ने भी इस मामले को लेकर माफ़ी मांग ली है. एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट ने स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि ‘बेंगलुरू से दिल्ली जाने वाली उड़ान G8 116 के सुलह में अनजाने में हुए निरीक्षण के कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हम माफ़ी मांगते हैं. इन यात्रियों को दिल्ली और अन्य गंतव्यों के लिए वैकल्पिक एयरलाइनों पर समायोजित कर दिया गया था. ‘
इसके अलावा एयरलाइन ने ऐलान किया है कि ‘इस असुविधा के लिए हम यात्रियों के धैर्य की सराहना करते हैं. साथ ही हम उसे महत्व देते हैं. इस असुविधा के एवज में एयरलाइन कंपनी प्रभावित यात्रियों को अगले 12 महीनों तक के लिए किसी भी घरेलू क्षेत्र में यात्रा की टिकट मुफ्त में देगी.’ इतना ही नहीं एयरलाइन ने अपने स्तर पर इस पूरे मामले की जांच भी शुरू कर दी है. साथ ही इस मामले में संबंधित सभी स्टाफ को रोस्टर से बाहर कर दिया गया है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
नई दिल्ली: सर्दी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, कहीं ठंड पड़ रही है, कहीं बारिश…
नई दिल्ली: बेंगलुरु के राजाजीनगर में राजकुमार रोड पर स्थित My EV इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम…
आजकल लोगों के ऊपर फेमस होने का भूत इस कदर सवार है कि वह कुछ…
गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली खुद पीएम मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट आए हुए…
नई दिल्ली: अब वाट्सएप के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा एपीके फाइल भेजकर निजी सुरक्षा…
असम की हिमंत बिस्वा सरकार ने राज्य में नामकरण करना शुरू कर दिया है। मंगलवार…