Advertisement

Go First Crisis: गो फर्स्ट ने खुद को बताया दिवालिया, 5 मई तक सभी उड़ानें रद्द, यात्री परेशान

नई दिल्ली। एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट ने खुद को दिवालिया बता दिया है। कंपनी ने मंगलवार को एनसीएलटी (NCLT) में वॉलंटरी इनसॉल्वेंसी प्रोसीडिंग्स के लिए आवेदन दिया। इसके साथ ही गो फर्स्ट की सभी उड़ानें 5 मई तक के लिए रद्द कर दी गईं। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी कंपनी की ओर से इंजन नहीं मिल […]

Advertisement
Go First Crisis: गो फर्स्ट ने खुद को बताया दिवालिया, 5 मई तक सभी उड़ानें रद्द, यात्री परेशान
  • May 3, 2023 1:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट ने खुद को दिवालिया बता दिया है। कंपनी ने मंगलवार को एनसीएलटी (NCLT) में वॉलंटरी इनसॉल्वेंसी प्रोसीडिंग्स के लिए आवेदन दिया। इसके साथ ही गो फर्स्ट की सभी उड़ानें 5 मई तक के लिए रद्द कर दी गईं। रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी कंपनी की ओर से इंजन नहीं मिल पाने के कारण गो फर्स्ट के आधे से ज्यादा विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं। एयरलाइंस ने अपने करीब 50 विमानों को ग्राउंड कर दिया है, जिसके कारण कंपनी के कैश फ्लो पर काफी बुरा असर हुआ है।

टिकट बुक करने वाले यात्री परेशान

गो फर्स्ट एयरलाइंस ने 3, 4 और 5 मई तक की सभी फ्लाइटों को कैंसिल कर दिया है। जिसके चलते इन तीन दिनों के लिए कंपनी का टिकट बुक कराने वाले यात्री काफी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। गो फर्स्ट एयरलाइंस ने डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन को उड़ान रद्द करने के फैसले के बारे में बता दिया है।

सरकार मामले पर नजर बनाए हुए है

उधर, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि सरकार संकट से जूझ रही गो फर्स्ट एयरलाइन की हर संभव मदद कर रही है। सिंधिया ने कहा कि गो फर्स्ट की हर संभव मदद की जा रही है और सरकार इस पूरे मामले पर अपनी नजर बनाए हुए है।

कंपनी के पास है फंड की भारी कमी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गो फर्स्ट एयलाइंस काफी वक्त से आर्थिक संकट का सामना कर रही है। एयलाइंस तेल कंपनियों के बकाया का भुगतान करने में सक्षम नहीं है। वहीं, इंजन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी प्रेट एंड व्हिटनी ने भी सप्लाई बंद कर दी है। इन सभी वजहों से गो फर्स्ट ने उड़नें रद्द करने का बड़ा फैसला लिया है, जिसके कंपनी के ग्राहकों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। टिकट बुक कराने वाले यात्रियों ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय और डीजीसीए से शिकायत कर बुकिंग पर अपने रिफंड की मांग की है।

Advertisement