Go Air Crisis: मुश्किल में गो एयर, इस बड़े इनवेस्टर ने खरीदने से किया मना

नई दिल्ली। Go Air Crisis: कर्ज के दलदल में फंसकर बंद हो चुकी एयरलाइन गो एयर के सामने अब एक और मुश्किल खड़ा हो गया है। बता दें कि गो एयर (Go Air) को खरीदने के इच्छुक एक बड़े इनवेस्टर निशांत पिट्टी (Nishant Pitti) ने अब इस डील से किनारा कर लिया है। ट्रेवल पोर्टल ईज माय ट्रिप (EaseMyTrip) के सीईओ निशांत पिट्टी ने कहा कि उन्होंने काफी सोच विचार के बाद इस सौदे से हटने का फैसला किया है।

अजय सिंह के साथ निशांत पिट्टी खरीदले वाले थे एयरलाइन

बता दें कि निशांत पिट्टी के मालिकाना हक वाली बिजी बी एयरवेज (Busy Bee Airways) ने स्पाइसजेट (SpiceJet) के चीफ अजय सिंह (Ajay Singh) के साथ मिलकर गो एयर खरीदने का प्रस्ताव दिया था। तीन महीने पहले आए इस प्रस्ताव के बाद ऐसा लग रहा था कि गो एयर दोबारा से आसमान में उड़ती दिखाई देगी। लेकिन, निशांत पिट्टी के ताजे फैसले से एयरलाइन को बड़ा झटका लगा है।

हाई कोर्ट से लगा था झटका

ईज माय ट्रिप के सीईओ ने शनिवार को बताया कि अब इस मुद्दे से ध्यान हटाकर वो अपनी अन्य प्राथमिकताओं पर ज्यादा ध्यान देंगे। उन्होंने कहाकि हमें अपनी कंपनी को आगे ले जाने के लिए अभी कई काम करने हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले दिल्ली हाई कोर्ट के एक फैसले से गो फर्स्ट ने अपने 54 विमान खो दिए थे। कोर्ट ने लीज देने वाली कंपनी को यह विमान ले जाने की अनुमति दे दी थी। कोर्ट के फैसले के बाद ही निशांत पिट्टी ने इस फैसले के संकेत दिए थे।

यह भी पढ़ें-

Rajkot Fire: राजकोट हादसे में अबतक 30 की मौत, SIT जांच का ऐलान

Tags

Go Air CrisisGo Air Crisis Newshindi newsIndiaindia newsIndia News In Hindiinkhabar
विज्ञापन