नई दिल्ली। आज यानी 24 जून से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू होने जा रहा है। यह सत्र 24 जून से 3 जुलाई तक चलेगा। सदन शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने नवनिर्वाचित सांसदों का स्वागत अभिनंदन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। पीएम ने कहा कि श्रेष्ठ भारत का लक्ष्य लेकर 18वीं लोकसभा शुरू हो रही है। विश्व का सबसे बड़ा चुनाव महत्वपूर्ण तरीके से होना सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि संसदीय लोकतंत्र में आज का दिन गौरवमय है। यह वैभव का दिन है कि आजादी के बाद पहली बार हमारी अपनी नई संसद में ये शपथ समारोह होने जा रहा है। आजादी के बाद पहली बार जनता ने लगातार तीसरी बार किसी सरकार को मौका दिया है। जनता ने हमारी सरकार की नीतियों और नीयत पर मुहर लगाई है। इस बार सदन में युवा सांसदों की संख्या अच्छी है जो कि ख़ुशी की बात है।
18वीं लोकसभा का पहला सत्र कई मायनों में ख़ास होने वाला है। 26 जून को स्पीकर के चुनाव के बाद 27 जून को राष्ट्रपति मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद 28 जून को धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस शुरू होगी। पीएम मोदी 2 या 3 जुलाई को बहस पर जवाब दे सकते हैं। इस बार के सत्र पर बीजेपी नेता और सात बार के सांसद रहे भर्तृहरि महताब की प्रोटेम स्पीकर के रूप में नियुक्ति पर विवाद हो सकता है। क्योंकि विपक्ष कांग्रेस नेता सुरेश को प्रोटेम स्पीकर बनाना चाहती थी।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…