Global Vibrant: समिट में हिस्सा लेने गुजरात पहुंचे यूएई के राष्ट्रपति, रोड शो के जरिए दिखाई दोस्ती की मिसाल

नई दिल्लीः भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच रिश्ते नया आयाम पर पहुंच रहा है। इस बीच यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान मंगलवार यानी 9 जनवरी को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचे। पीएम नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल […]

Advertisement
Global Vibrant: समिट में हिस्सा लेने गुजरात पहुंचे यूएई के राष्ट्रपति, रोड शो के जरिए दिखाई दोस्ती की मिसाल

Sachin Kumar

  • January 9, 2024 7:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्लीः भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच रिश्ते नया आयाम पर पहुंच रहा है। इस बीच यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान मंगलवार यानी 9 जनवरी को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचे। पीएम नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में हिस्सा लेने के लिए आए हुए हैं। यहां उन्होंने पीएम मोदी के साथ एक रोड शो भी किया।

गुजरात में जुटेंगे कई देशों के नेता

वाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम के दौरान कई वैश्विक हस्तियों से होगी मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी का बुधवार यानी 10 जनवरी को गांधीनगर में महात्मा मंदिर कंवेंशन सेंटर में शिखर सम्मेलन के 10वें सत्र का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के द्वारा जारी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, आठ से 10 जनवरी तक गुजरात की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी विश्व के नेताओं, शीर्ष वैश्विक कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय मीटिंग भी करेंगे।

10वां संस्करण का आयोजन गांधीनगर में

पीएम 9 जनवरी की सुबह करीब 9.30 बजे मोदी गांधीनगर के महात्मा मंदिर कंवेंशन सेंटर पहुंचेंगे, जहां वह विश्व के नेताओं के साथ द्विपक्षीय मीटिंग करेंगे। उसके बाद शीर्ष वैश्विक कंपनियों के सीईओ के साथ मीटिंग करेंगे। पीएमओ ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे वह वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का शुभारंभ करेंगे। शिखर सम्मेलन का 10वां संस्करण 10 से 12 जनवरी तक गांधीनगर में आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष के शिखर सम्मेलन के लिए 34 साझेदार देश और 16 साझेदार संगठन हैं।

ये भी पढ़ेः

Advertisement