नई दिल्लीः भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच रिश्ते नया आयाम पर पहुंच रहा है। इस बीच यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान मंगलवार यानी 9 जनवरी को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचे। पीएम नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट में हिस्सा लेने के लिए आए हुए हैं। यहां उन्होंने पीएम मोदी के साथ एक रोड शो भी किया।
वाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम के दौरान कई वैश्विक हस्तियों से होगी मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी का बुधवार यानी 10 जनवरी को गांधीनगर में महात्मा मंदिर कंवेंशन सेंटर में शिखर सम्मेलन के 10वें सत्र का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के द्वारा जारी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, आठ से 10 जनवरी तक गुजरात की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी विश्व के नेताओं, शीर्ष वैश्विक कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय मीटिंग भी करेंगे।
पीएम 9 जनवरी की सुबह करीब 9.30 बजे मोदी गांधीनगर के महात्मा मंदिर कंवेंशन सेंटर पहुंचेंगे, जहां वह विश्व के नेताओं के साथ द्विपक्षीय मीटिंग करेंगे। उसके बाद शीर्ष वैश्विक कंपनियों के सीईओ के साथ मीटिंग करेंगे। पीएमओ ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे वह वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का शुभारंभ करेंगे। शिखर सम्मेलन का 10वां संस्करण 10 से 12 जनवरी तक गांधीनगर में आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष के शिखर सम्मेलन के लिए 34 साझेदार देश और 16 साझेदार संगठन हैं।
ये भी पढ़ेः
इन दिनों पूरा देश ठंड की चपेट में है. सर्द हवाओं से टेम्प्रेचर में गिरावट…
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। इस हादसे में…
तबला वादक और भारतीय संगीत की शान उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह हो गया…
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…