नई दिल्ली : वैश्विक भूख सूचकांक 2022 (Global Hunger Index) में भारत की स्थिति और भी खराब हो गई है. इस साल भारत छह पायदान नीचे खिसका है. 121 देशों में से भारत का स्थान 107वें नंबर पर है. दक्षिण एशियाई देशों में भारत की स्थिति युद्धग्रस्त देश अफगानिस्तान से थोड़ा बेहतर है. हालांकि वह […]
नई दिल्ली : वैश्विक भूख सूचकांक 2022 (Global Hunger Index) में भारत की स्थिति और भी खराब हो गई है. इस साल भारत छह पायदान नीचे खिसका है. 121 देशों में से भारत का स्थान 107वें नंबर पर है. दक्षिण एशियाई देशों में भारत की स्थिति युद्धग्रस्त देश अफगानिस्तान से थोड़ा बेहतर है. हालांकि वह अफगानिस्तान से केवल दो पायदान ही ऊपर है. ये स्थिति आर्थिक और राजनीतिक संकट झेल रहे श्रीलंका और पाकिस्तान से भी ख़राब है.
पड़ोसी देशों की बात करें तो भारत पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार से भी पीछे है. इस सूची में पाकिस्तान 99वें, श्रीलंका 64वें, बांग्लादेश 84वें, नेपाल 81वें व म्यांमार 71वें स्थान पर है. वहीं भारत से खराब स्थिति जाम्बिया, अफगानिस्तान, तिमोर-लेस्ते, गिनी-बिसाऊ, सिएरा लियोन, लेसोथो, लाइबेरिया, नाइजर, हैती, चाड, डेम कांगो, मेडागास्कर, मध्य अफ्रीकी गणराज्य और यमन में बनी हुई है. रिपोर्ट में गिनी, मोजाम्बिक, युगांडा, जिम्बाब्वे, बुरुंडी, सोमालिया, दक्षिण सूडान और सीरिया सहित 15 देशों के लिए रैंक का निर्धारण ना करने की बात कही गई है.
वैश्विक भूख सूचकांक में भारत की निराशाजनक स्थिति को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. जहां कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने मोदी सरकार पर भारत के खराब स्कोर का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, बीते आठ सालों में 2014 के बाद से भारत का स्कोर खराब हुआ है. हिंदुत्व, हिंदी थोपना और नफरत फैलाना ये सब भूख की दवा नहीं है. दूसरी ओर कार्ति चिदंबरम ने भी भूख सूचकांक में भारत की स्थिति को लेकर ट्वीट किया और कहा, भाजपा सरकार इन आंकड़ों को खारिज कर देगी और स्टडी करने वाले संगठन पर छापा मारेगी.
कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी भाजपा पर हमलावार रही. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “भाजपा भारत को पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने के बारे में भाषण देती है, लेकिन 106 देश दिन में दो समय का भोजन उपलब्ध कराने में हमसे बेहतर हैं।”
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव