हैदराबादः मंगलवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय ग्लोबल इन्टरप्रेन्योरशिप समिट भारत व अमेरिका के बीच रिश्तों को लेकर अहम माना जा रहा है. हैदराबाद में आयोजित सम्मेलन में रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी, गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन आदि गोदरेज व अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी भी इवांका ट्रंप को मंगलवार को ताज फलकनुमा पैलेस होटल में दिए जा रहे शाही रात्रि भोज में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. बता दें ग्लोबल इन्टरप्रेन्योरशिप समिट में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी व सलाहकार इवांका ट्रंप मंगलवार की अल सुबह भारत पहुंच चुकी हैं.
भारत और अमेरिका की मेजबानी वाले इस सम्मेलन का उद्घाटन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे जिसमें इवांका ट्रंप भी उनके साथ होंगी. जबकि केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज, निर्मला सीतारमण और सुरेश प्रभु कार्यक्रम में होने वाले पैनल डिसकशन में भाग लेंगे. नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा कि हैदराबाद में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय ग्लोबल इन्टरप्रेन्योरशिप समिट उद्यमियों के लिए नए रास्ते खुलेंगे.
सम्मेलन के उद्घाटन के बाद महिला उद्यमियों के लिए नए अवसरों पर पैनल डिस्कशन आयोजित किया जाएगा.
समिट में 170 देशों के 1500 एंटरप्रेन्योर हिस्सा लेंगे. सम्मेलन में अमेरिका के करीब 350 पार्टिसिपेंट्स शामिल हो रहे हैं, जिसमें ज्यादातर भारतीय मूल के अमेरिका होंगे. बता दें कि GES-2017 में शामिल होने वालों में एंटरप्रेन्योर और इन्वेस्टर्स में 52.5% महिलाएं होंगी. वहीं सम्मेलन में शामिल होने जा रहे 31.5% पार्टिसिपेंट्स की उम्र 30 साल या उससे कम है .बता दें समिट का विषय वूमेन फस्ट प्रॉसपेरिटी फॉर ऑल है जिसमें कुछ जानी मानी महिलाएं भी समिट के दौरान ब्रेकअउट सेशंस, मास्टर क्लास और वर्कशॉप्स में भाषण देंगी जिसमें टेनिस चैंपियन सानिया मिर्जा आदि भाषण देंगी.
यह भी पढ़ें- चुनाव प्रचार करने पहुंची रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, शहीद की मां के पैर छूकर किया स्वागत
यह भी पढ़ेें- ग्लोबल इन्टप्रेन्योरशिप समिट में हिस्सा लेने पहुंची इवांका ट्रंप, जानें क्यों खास है GES
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…