हैदराबादः भारत में पहली बार आयोजित हो रहे ग्लोबल इन्टरप्रेन्योरशिप समिट में शिरकत करने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी व सलाहकार इवांका ट्रंप मंगलवार सुबह हैदराबाद पहुंच चुकी हैं. इवांका के भारत आगमन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया इसी कड़ी में फिल्म अभिनेत्री व तेलंगाना हस्तशिल्प की ब्रांड अम्बेस्डर अककिननी सामन्था इंवाका ट्रंप को गोलाभामा साड़ी उपहार स्वरूप देंगी. साथ ही तेलंगाना सराकर गोलाभामा साड़ी का एक कलेक्शन अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी को गिफ्ट करेंगे. बता दें कि अभिनेत्री अककिननी सामन्था बुनकरों के साथ मिलकर उनके उत्थान के लिए काम करती हैं. सामन्था गोलभामा साड़ी की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए बुनकरों को साड़ी के लिए नए डिजाइन्स सुझाती हैं.
तेलंगाना सरकार ने कॉन्फ्रेंस में उपस्थित सभी महिलाओं के लिए गोलभामा साड़ी की व्यवस्था भी की है. बता दें ग्लोबल इन्टरप्रेन्योरशिप समिट में हिस्सा लेने के लिए इवांका मंगलवार की सुबह हैदराबाद पहुंच चुकी हैं. इवांका को भारतीय परंपरा काफी पसंद हैं ऐसे में तेलंगाना की शान गोलभामा साड़ी इवांका को जरूर पसंद आएगी. उन्होंने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था कि मैं भारत के इतिहास और संस्कृति की बड़ी प्रशंसक हूं, और मैं यहां हो रही लगातार प्रगति की कामना करती हूं, खासतौर पर महिलाओं से जुड़ी प्रगति की. मैं इस बात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आगे बढ़ाने की सोच रही हूं. मैं भारत यात्रा को लेकर काफी उत्सुक हूं और उम्मीद करती हूं कि भारत को और जानने के लिए जल्द ही यहां दोबारा आऊंगी.
इंवाका ट्रंप के भारत दौरे को लेकर हैदराबाद विशेषकर सम्मेलन का वेन्यू को किले में तब्दील कर दिया गया है. बता दें कि इस सम्मेलन में 170 देशों के 1500 एंटरप्रेन्योर हिस्सा लेंगे. समिट में करीब 350 पार्टिसिपेंट्स हिस्सा लेंगे, जिसमें ज्यादातर भारतीय मूल के अमेरिकी होंगे.
यह भी पढ़ें- ग्लोबल इन्टरप्रेन्योरशिप समिट 2017ः इंवाका के साथ अंबानी, अडानी व गोदरेज भी डिनर में करेंगे शिरकत
यह भी पढ़ें- ग्लोबल इन्टप्रेन्योरशिप समिट में हिस्सा लेने पहुंची इवांका ट्रंप, जानें क्यों खास है GES
धूल, धुआं और जहरीले कण आंखों में जलन, खुजली, सूजन और यहां तक कि इंफेक्शन…
भारत में हथियार बनाने वाली कई छोटी-बड़ी कंपनियां हैं, लेकिन अगर सबसे बड़ी कंपनियों की…
बीजेपी की गुंडागर्दी लगातार चल रही है और जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, हमने देखा…
कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पति को तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को हर…
एक नवविवाहिता ने अपने पति के सांवले रंग से परेशान होकर शादी के कुछ समय…
अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बिडेन ने ऐसा कदम उठाया है. जिससे रूस और यूक्रेन…