Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कांच की बोतल और 10 रुपये में कोल्ड ड्रिंक, मुकेश अंबानी के बाजारु फंडे से उड़ी कंपनियों की नींद!

कांच की बोतल और 10 रुपये में कोल्ड ड्रिंक, मुकेश अंबानी के बाजारु फंडे से उड़ी कंपनियों की नींद!

नई दिल्ली : मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ने अब कैम्पा कोला मार्केट में उतारी है. जिसके वजह से प्रतिद्वंदी कंपनियों की नींद उड़ गई है. बता दें कैम्पा कोला मार्केट में घीरे-घीरे अपनी पांव जमा रही है. वहीं पेप्सिको और कोका-कोला जैसे मल्टीनेशनल कंपनियां किसी तरह से मुकेश अंबानी के इस प्रोडक्ट को मात […]

Advertisement
coca cola
  • October 25, 2024 8:54 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली : मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ने अब कैम्पा कोला मार्केट में उतारी है. जिसके वजह से प्रतिद्वंदी कंपनियों की नींद उड़ गई है. बता दें कैम्पा कोला मार्केट में घीरे-घीरे अपनी पांव जमा रही है. वहीं पेप्सिको और कोका-कोला जैसे मल्टीनेशनल कंपनियां किसी तरह से मुकेश अंबानी के इस प्रोडक्ट को मात देने में जुटी हुई है. ये दोनों कंपनियां इससे निपटने के लिए पुराने पैंतरे को आजमाने में विचार कर रही है.

सस्ते प्रोडक्ट बेच सकती हैं कंपनियां

रिलायंस के इस कदम से पेप्सिको और कोका-कोला जैसी बड़ी कंपनियों की तुलना में हाई मार्जिन ऑफर कर रही है. वहीं घीरे-घीरे अपना डिस्ट्रीब्यूशन भी बढ़ा रही है. तो ऐसे में जहां बाजार में पेप्सिको और कोका-कोला जैसी कंपनियों का दबदबा है. वहां पर रिलायंस के विस्तार ने कंपनियों के लिए चुनौतियां खड़ी कर दी हैं. इसी वजह से अब कंपनियां सस्ते प्रोडक्ट या बी-ब्रांड लॉन्च करने की प्लान बना रही हैं. क्योंकि ये कंपनियां बाजार में कमजोर नहीं होना चाहती है.

10 रुपए में मिलेगा कोका कोला

ईटी के मुताबिक पेप्सिको के सबसे बड़े बॉटलिंग पार्टनर वरुण बेवरेजेज के चेयरमैन रवि जयपुरिया ने बोला कि अगर जरूरत पड़ती तो हम भी एक ऐसी रेंज बनाएंगे. जो कैम्पा- कोला के मूल्य से मुकाबला करेगा. वहीं उन्होंने कहा कि कैम्पा की कीमत से पेप्सिको पर कोई असर नहीं होगा.कोका-कोला के दो अधिकारियों ने बताया कि कंपनी 10 रुपये में वापसी योग्य कांच की बोतलों का वितरण बढ़ा रही है. वहीं टियर-2 बाजारों पर फोकस कर रही है.

 

Advertisement