Advertisement

Gitanjali Aiyar Death: मशहूर न्यूज एंकर गीतांजलि अय्यर का निधन, प्रशंसकों ने जाहिर किया दुख

नई दिल्ली: दिग्गज न्यूज एंकर गीतांजलि अय्यर (Gitanjali Aiyar) का कल बुधवार को निधन हो गया है. गीतांजलि 76 वर्ष की थीं. वहीं उन्होंने 30 वर्षों से अधिक वक्त तक दूरदर्शन में काम किया था. गीतांजलि अय्यर के निधन की खबर सामने आते ही प्रशंसकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है. इतना ही […]

Advertisement
Gitanjali Aiyar Death: मशहूर न्यूज एंकर गीतांजलि अय्यर का निधन, प्रशंसकों ने जाहिर किया दुख
  • June 8, 2023 7:40 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: दिग्गज न्यूज एंकर गीतांजलि अय्यर (Gitanjali Aiyar) का कल बुधवार को निधन हो गया है. गीतांजलि 76 वर्ष की थीं. वहीं उन्होंने 30 वर्षों से अधिक वक्त तक दूरदर्शन में काम किया था. गीतांजलि अय्यर के निधन की खबर सामने आते ही प्रशंसकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है.

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर गीतांजलि अय्यर को श्रद्धांजलि देते हुए तमाम लोग उनके परिवार के लिए संवेदना जता रहे हैं. वहीं अब इस खबर के सामने आने के बाद केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी एंकर के निधन पर ट्वीट के जरिए दुख व्यक्त किया है.

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दुख व्यक्त किया

केंद्रीय खेल मंत्री ने अनुराग ठाकुर ट्वीट कर लिखा- दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो पर सबसे पहली और शानदार अंग्रेजी समाचार एंकरों में से एक गीतांजलि अय्यर के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ है. इस ट्वीट में खेल मंत्री ने आगे कहा कि एक मार्गदर्शक और अग्रणी, उन्होंने पत्रकारिता और प्रसारण उद्योगों में एक अमिट छाप छोड़ते हुए हर न्यूज रिपोर्ट में विश्वसनीयता, व्यावसायिकता और एक अनोखी आवाज लाई है. इस मुश्किल वक्त में उनके परिजनों और प्रियजनों के साथ मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं..,ओम शांति.

गीतांजलि अय्यर का करियर

जानकारी के मुताबिक गीतांजलि अय्यर ने कोलकाता के लोरेटो कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन की थी. इसके अलावा उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से डिप्लोमा भी किया था. बता दें कि गीतांजलि देश की पहली अंग्रेजी न्यूज एंकरों में से एक थीं. गीतांजलि अय्यर साल 1971 में दूरदर्शन से जुड़ी हुई थीं और साथ ही चैनल के साथ करियर के दौरान उन्हें 4 बार सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ एंकर का अवॉर्ड मिला था. वहीं साल 1989 में उन्हें उत्कृष्ट महिलाओं के सम्मान में दिया जाने वाला इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी अवॉर्ड भी मिल चुका था.

IND vs AUS Live: भारत को पहली सफलता, बिना खाता खोले ख्वाजा लौटे पवेलियन

Advertisement