• होम
  • देश-प्रदेश
  • Rajasthan RBSE 12th Results 2022: अजमेर में लड़कियों ने मारी बाजी, पास परसेंटेज में लड़कों से आगे लड़कियां

Rajasthan RBSE 12th Results 2022: अजमेर में लड़कियों ने मारी बाजी, पास परसेंटेज में लड़कों से आगे लड़कियां

राजस्थान: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को कक्षा 12वीं के परिणामों की घोषणा की. जयपुर की तरह अजमेर जिले में भी इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है. साइंस में 96.14% लड़कियां पास हुईं, जबकि 94.61% लड़के ही पास हो सके हैं. वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में 98.62 फीसदी लड़कियां पास हुईं, जबकि लड़के 96.75 […]

Rajasthan RBSE 12th Results 2022
inkhbar News
  • June 2, 2022 1:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

राजस्थान: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को कक्षा 12वीं के परिणामों की घोषणा की. जयपुर की तरह अजमेर जिले में भी इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है. साइंस में 96.14% लड़कियां पास हुईं, जबकि 94.61% लड़के ही पास हो सके हैं. वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में 98.62 फीसदी लड़कियां पास हुईं, जबकि लड़के 96.75 फीसदी ही पास हो सके हैं.

लड़कियों के सामने लड़के निकले फिसड्डी

अजमेर ज़िले में इस बार साइंस में 5499 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें से 5,236 पास हुए हैं वहीं 264 स्टूडेंट्स फेल हो गए. ऐसे में ज़िले का ओवरऑल रिजल्ट 95.22 प्रतिशत रहा है. बात करें कॉमर्स की तो इस बार 1379 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिसमें से 1345 स्टूडेंट्स को पास होने में सफलता मिली है वहीं 34 स्टूडेंट फेल हो गए हैं. कॉमर्स का ओवरऑल पासिंग स्कोर 97.53 प्रतिशत रहा है.

इन छात्रों ने किया टॉप

साइंस स्ट्रीम में ब्यावर के सुजल जैन ने 96.20% अंक अर्जित किए हैं, उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय टीचर श्रेया व्यास थानवी, माता विद्या और पिता अनिल जैन को दिया है. सुजल सेंट्रल एकेडमी में आईआईटी की तैयारी कर रहे हैं. वहीँ कॉमर्स में अजमेर की मुस्कान को 95.60% अंक मिले हैं. उन्होंने भी सफलता का श्रेय माता-पिता और स्कूल प्रिंसिपल व टीचर्स को दिया है. वे द्रौपदी देवी सांवरमल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा है और वे भविष्य में सॉफ्टवेयर डवलपमेंट में काम करना चाहती है.

इन छात्रों ने हासिल किये 90 प्रतिशत ने ज़्यादा अंक

अजमेर में कई स्टूडेंट्स ने 90 प्रतिशत से ज़्यादा अंक हासिल किये हैं. इनमें साइंस में रूपनगढ़ के दिनेश डूकिया ने 95.60%, केकड़ी की किरण भारद्वाज ने 93.80%, ब्यावर की मनन कंवर राज ने 91.60%, घटियाली की मीनाक्षी बैरवा ने 91.60%, केकड़ी के सक्षम जैन ने 91.6%, शोएब अख्तर ने 91.40%, भागचंद जाट ने 90.80%, ब्यावर की तेजस्विनी सारस्वत ने 90.8%, केकड़ी के महेंद्र सिंह पंवार ने 90.6% अंक अर्जित किए. कॉमर्स में केकड़ी की तनीषा जैन ने 93.6%, ब्यावर की नताशा भाटी ने 90.6%, केकड़ी की प्राची गुप्ता ने 91.6%, राशि जैन ने 91.40%, अजमेर की हर्षिता गर्ग ने 90% अंक प्राप्त किए.

यह भी पढ़े;

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस