Advertisement

UPSC Topper 2022: पहले से लेकर पांचवे स्थान तक लड़कियों ने मारी बाजी, इन्होने किया UPSC में टॉप

नई दिल्ली: भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस एग्‍जाम का फाइनल रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है. इस बार लड़कियों ने टॉप कर बाजी मार ली है जहां UPSC में टॉप करने वाली अभ्यर्थी का नाम इशिता किशोर है जो श्रीराम […]

Advertisement
UPSC Topper 2022: पहले से लेकर पांचवे स्थान तक लड़कियों ने मारी बाजी, इन्होने किया UPSC में टॉप
  • May 23, 2023 4:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस एग्‍जाम का फाइनल रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है. इस बार लड़कियों ने टॉप कर बाजी मार ली है जहां UPSC में टॉप करने वाली अभ्यर्थी का नाम इशिता किशोर है जो श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकॉनमिक्स में ग्रेजुएट हुई हैं. उनके अलावा दूसरा और तीसरा स्थान भी लड़कियों ने अपने नाम किया है. आइए एक नज़र टॉपर्स की लिस्ट पर डालते हैं.

लड़कियों ने मारी बाजी

UPSC का रिजल्ट से ये तो साफ़ है कि यूपीएससी सीएसई 2022 की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मार ली है. टॉप 5 में तीन लड़किया शामिल हैं. टॉप करने वाली भी लड़की ही है जहां दूसरा और तीसरा स्थान भी लड़कियों ने ही रिज़र्व किया है. जबकि टॉप 5 में 2 लड़के भी शामिल हैं. इसमें पांचवें नंबर के मयूर हजारिका नाम बतौर टॉपर सामने आया है.

Image

बता दें, दूसरे स्थान पर भी लड़की ने ही बाजी मारी है और गरिमा लोहिया UPSC परीक्षाओं में दूसरे स्थान की टॉपर रही हैं. इतना ही नहीं तीसरे और चौथे स्थान पर भी लड़कियां ही अव्वल आई हैं जहां तीसरे स्थान पर उमा हरित एन और चौथा स्थान हासिल करने वाली स्मृति मिश्रा हैं. टॉप फाइव की लिस्ट में पांचवा स्थान भी लड़की ने हासिल किया है जिनका नाम गहना नव्या है. हालांकि इस बीच एक लड़के ने भी टॉप फाइव में अपना स्थान बनाते हुए पांचवा स्थान हासिल किया है जो असम से मयूर हजारिका हैं.

कौन हैं UPSC टॉपर इशिता?

इशिता किशोर ने यूपीएससी सीएसई 2022 परीक्षा में टॉप किया है. इशिता किशोर श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से इकॉनमिक्स में ग्रेजुएट हुई हैं. उनका नाम कॉलेज के मेधावी छात्रों में गिना जाता रहा है. उन्होंने अपनी लगन और मेहनत से UPSC में पहला स्थान हासिल कर ना केवल अपने परिवार बल्कि अपने कॉलेज का मान भी बढ़ाया है.

कर्नाटक ने बीजेपी के भ्रष्टाचार को हरा दिया… सिद्धारमैया के शपथ समारोह में बोले राहुल गांधी

Advertisement