नई दिल्ली। एक लड़की ‘फटी जींस’ पहनकर स्कूल चली गई. इस पर स्कूल की टीचर ने जींस के ऊपर टेप लगा दिया। यह देखकर छात्रा की मां भड़क गई और उन्होंने स्कूल प्रशासन को बहुत खरी-खोटी सुनाई। यहां तक कि उन्होंने इस मुद्दे पर एक वीडियो भी बनाया, जो काफी वायरल हो रहा है. मां […]
नई दिल्ली। एक लड़की ‘फटी जींस’ पहनकर स्कूल चली गई. इस पर स्कूल की टीचर ने जींस के ऊपर टेप लगा दिया। यह देखकर छात्रा की मां भड़क गई और उन्होंने स्कूल प्रशासन को बहुत खरी-खोटी सुनाई। यहां तक कि उन्होंने इस मुद्दे पर एक वीडियो भी बनाया, जो काफी वायरल हो रहा है. मां ने यह भी पूछा कि क्या स्कूल पॉलिसी में ऐसा कुछ लिखा है.
एक लड़की ‘फटी जींस’ पहनकर स्कूल चली गई. इसके बाद टीचर ने उसकी जींस के ऊपर टेप लगा दिया. टीचर के इस बर्ताव पर लड़की की मां बहुत भड़क उठी. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, इस मुद्दे पर स्कूल प्रशासन से सवाल पूछे और कहा कि क्या स्कूल की ऐसी कोई पॉलिसी है जिसके तहत उनकी बेटी को स्किन छिपाने के लिए टेप लगाया जाए।
छात्रा की मां ने आगे कहा कि उनकी बेटी की स्किन बहुत सेंसटिव है. इस वजह से उसे एलर्जी हो जाती है. वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि लड़की की फटी जींस पर टीचर ने लाल रंग का टेप लगाया है. इसके बाद छात्रा की मां ने मामले की शिकायत स्कूल प्रशासन से की है.अमेरिका की रहने वाली छात्रा की मां ने इस मामले में सोशल मीडिया पर एक मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने टिकटॉक पर वीडियो बनाया.
इसमें देखा जा रहा है कि वह स्कूल टीचर के ऑफिस में हैं और कह रही हैं- मेरी बेटी की स्किन पर टेप लगाया है, क्या यह बर्ताव स्वीकार किया जा सकता है? मिली जानकारी के अनुसार, वीडियो में लड़की की मां ने स्कूल प्रशासन को बहुत खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की बेइज्जती हुई है. वह स्कूल के बर्ताव से बहुत ज्यादा नाराज दिखीं. उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह का व्यवहार स्कूल ने किया, वह अस्वीकार्य है.
इस वायरल वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं. ज्यादातर लोग छात्रा की मां के तरफ नजर आए. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया- क्या टीचर आपको फोन नहीं कर सकते थे? दूसरे ने लिखा- स्कूल का यह बर्ताव बहुत निंदनीय है, जींस में तो कोई परेशानी नहीं हैं.
लड़की की मां ने दूसरा वीडियो भी बनाया. इस वीडियो में उन्होंने स्कूल के ड्रेस कोड पॉलिसी की जानकारी दी. वीडियो में बता रही हैं- पॉलिसी के मुताबिक, स्कूल की ड्रेस साफ होनी चाहिए जो कम्युनिटी स्टैंडर्ड का पालन करती हो. ऐसे कपड़े पहनकर छात्रा स्कूल बिल्कुल न आएं जिनमें शरीर के अंग या अंडर गार्मेंट दिखाई देते हो।
IND vs AUS: 1 पारी और 132 रनों से पहला टेस्ट जीती टीम इंडिया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
राखी सावंत के पति आदिल के खिलाफ रेप का मामला हुआ दर्ज, कहा- ऐसे संबंध कई लड़कियों…