Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Kiss controversy: सिंगर पापोन के बचाव में आई बच्ची, वीडियो मैसेज में कहा-उन्होंने कुछ गलत नहीं किया

Kiss controversy: सिंगर पापोन के बचाव में आई बच्ची, वीडियो मैसेज में कहा-उन्होंने कुछ गलत नहीं किया

बच्ची ने कहा, पापोन सर ने कुछ गलत नहीं किया. उन्होंने मुझे बच्ची समझते हुए किस किया, जैसे मेरे पैरेंट्स और सब लोग करते हैं. इसका प्लीज गलत मतलब न समझिए.

Advertisement
  • February 24, 2018 4:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. रियलिटी शो द वॉइस अॉफ इंडिया के जज और सिंगर पापोन पर एक बच्ची को गलत तरीके से किस करने का आरोप लगा है. लेकिन नाबालिग बच्ची ने पापोन का बचाव किया है. एक वीडियो में बच्ची ने सिंगर को बेकसूर बताया है. यह बच्ची उसी रियलिटी शो में कंटेस्टेंट है, जिसमें पापोन जज हैं. वीडियो ने नाबालिग कंटेस्टेंट ने बताया कि होली सेलिब्रेशन के लिए सब बच्चे और माता-पिता पापोन सर के पास गए थे. सब लोग मस्ती कर रहे थे. इसके बाद हमने फेसबुक लाइव किया. यहां हम सबने देखा कि पापोन सर ने कुछ गलत नहीं किया. उन्होंने मुझे बच्ची समझते हुए किस किया, जैसे मेरे पैरेंट्स और सब लोग करते हैं. इसका प्लीज गलत मतलब न समझिए.

शो की एक अन्य कंटेस्टेंट ने भी पापोन का बचाव करते हुए कहा कि अगर वह मेरे मेंटर और कोच नहीं भी होते, तब भी मैं उन्हें बेकसूर ही कहती. उन्होंने मुझे एक भाई और पिता के तौर पर गाइड किया. उनकी सोच कभी गलत नहीं हो सकती. मुझे इस बात का बुरा लगा कि इतने अच्छे इंसान पर एेसे आरोप लगाए गए. आपने एक बार भी बच्चों से नहीं पूछा.

गौरतलब है कि यह मामला सामने आने के बाद मीडिया से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी पापोन की आलोचना या बचाव कर रहे हैं. निर्देशक फराह खान ने कहा कि पापोन एक अच्छा इंसान है, लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि वीडियो देखने के बाद मैं असहज हो गई. मुझे लगता है कि वह एेसा कुछ करना नहीं चाहता था, लेकिन अगर मेरी बेटी होती तो मुझे यह पसंद नहीं आता. मुझे लगता है कि प्यार दिखाने के लिए लोगों को दूसरे के बच्चों को छूना नहीं चाहिए.

पापोन किस विवाद: सिंगर शान ने किया पापोन का समर्थन लेकिन बाद में डिलीट कर दिया ट्वीट

पापोन किस मामला : फराह खान बोलीं- उसकी हरकत देखकर मुझे भी आ गई शर्म तो रवीना टंडन- बोलीं करो अरेस्ट

सिंगर और कंपोजर अंकित तिवारी ने पल्लवी शुक्ला के साथ लिए सात फेरे, देखें शादी की खूबसूरत तस्वीरें

https://www.youtube.com/watch?v=aXh3FxW5GNo

Tags

Advertisement