Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आसाराम के आश्रम में 4 दिनों से लापता बच्ची का मिला शव, पुलिस ने आश्रम किया सील

आसाराम के आश्रम में 4 दिनों से लापता बच्ची का मिला शव, पुलिस ने आश्रम किया सील

गोंडा। आसाराम के एक आश्रम में बच्ची का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल चुकी है। बताया जा रहा है कि आश्रम के अंदर एक आल्टों कार में बच्ची का शव बरामद हुआ है। बच्ची की उम्र लगभग 13-14 साल के आसपास बताई जा रही है। 5 अप्रैल से थी बच्ची लापता बता […]

Advertisement
आसाराम के आश्रम में 4 दिनों से लापता बच्ची का मिला शव, पुलिस ने आश्रम किया सील
  • April 8, 2022 1:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

गोंडा। आसाराम के एक आश्रम में बच्ची का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल चुकी है। बताया जा रहा है कि आश्रम के अंदर एक आल्टों कार में बच्ची का शव बरामद हुआ है। बच्ची की उम्र लगभग 13-14 साल के आसपास बताई जा रही है।

5 अप्रैल से थी बच्ची लापता

बता दें कि यह मामला आसाराम के गोंडा स्थित नगर कोतवाली क्षेत्र, विमोर आश्रम का है। जानकारी के मुताबिक बच्ची 5 अप्रैल से लापता थी। लापता होने के 4 दिनों बाद बच्ची का शव बरामद हुआ है. कार से बदबू आने के बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

चौकीदार ने पुलिस को दी सूचना

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कार के अंदर से बदबू आने पर आश्रम के चौकीदार ने उस कार को खोल कर देखा तो उसके अंदर शव पड़ा हुआ था। जिसके बाद चौकीदार ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी। फिलहाल शव मिलने के बाद पुलिस और फारेंसिक टीम आश्रम और गाड़ी की जांच में जूट चुकी है।

कार और आश्रम हुआ सील

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कार और पूरे आश्रम को सील कर दिया है। पुलिस के मुताबिक शुरूआती जांच में यह हत्या का मामला लग रहा है। कार बीते कई दिनों से खड़ी थी। पुलिस ने आगे बताया कि हत्या के बाद शव को छुपाने की कोशिश की गई है। फिलहाल अभी जांच जारी है इससे पहले कुछ भी कहना ठीक नहीं है।

गुजरात में मिल चुके हैं 2 शव

यह ऐसा पहला मामला नहीं है। गुजरात में 2008 में आसाराम के आश्रम गुरूकुल में रहस्यमयी तरीके से 2 छात्रायें गायब हो गई थी। इसके बाद 5 जुलाई को छात्रा के शव साबरमती नदी के किनारे पाए गए थे।

छिंदवाडा आश्रम में भी मिला था शव

बता दें कि गुजरात के बाद मध्यप्रदेश जिले में स्थित गुरूकुल आश्रम में भी एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया था। यह घटना साल 2008 में हुई थी। आश्रम के शौचालय में बच्ची का शव पाया गया था।

जेल में बंद हैं बाप-बेटे

आसाराम और उसके बेटे नारायण साईं पर सूरत की रहने वाली दो बहनों ने बलात्कार का आरोप लगाया था। जिसमें बड़ी बहन ने आसाराम पर और छोटी बहन ने नारायण साईं पर बलात्कार के आरोप लगाएं थे। आसाराम को इस मामले में 2018 को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। वहीं नारायण साईं को भी जमानत मिलना मुश्किल हो चुका है। जमानत के लिए गलत दस्तावेज इस्तेमाल करने के आरोप में नारायण साईं के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हो चुका है।

यह भी पढ़ें:

Fuel Price Hike: पेट्रोल बना ‘पुष्पा’, रुकने का नहीं ले रहा नाम, 10 दिन में 9वीं बार बढ़े दाम

Imlie 31st March 2022 Written Update इमली से दिल की बात कहेगा आर्यन, शादी का मंडप छोड़कर जाएगी इमली

Advertisement