विपक्ष की महाबैठक को गिरिराज सिंह ने बताया टुकड़-टुकड़े गैंग, कहा- ये सब भारत का…

पटना/नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कल (23 जून) को बिहार के पटना में हुई 15 विपक्षी दलों की महाबैठक पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये सभी नेता भारत का प्रधानमंत्री बनने का सपना लिए टुकड़े-टुकड़े गैंग हैं बस. इससे पहले कल बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने भी विपक्षी एकता की बैठक पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि विपक्षी नेताओं की महाबैठक टांय-टांय फिस्स हो गई.

सुशील कुमार मोदी ने ये कहा

बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कल पटना में हुई विपक्षी महाबैठक पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि विपक्षी दलों की बैठक पूरी तरह से टाय टाय फिश हो गई, इस बैठक में अगली मीटिंग कब होगी सिर्फ इसकी चर्चा हुई और कुछ नहीं हुआ. सुशील मोदी ने आगे कहा कि क्या बैठक से देश की जनता नहीं जानना चाहेगी कि नीतीश कुमार, अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी में से कौन 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुकाबला करने वाला है। इन लोगों ने तो बाहर भी बोला था कि साथ में चुनाव लड़ेंगे.

स्मृति ईरानी ने साधा निशाना

पटना में हुई विपक्ष की बैठक पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यह स्वार्थ का गठबंधन है, जिसके निशाने पर हिंदुस्तान है. वे राजनीतिक दल जो कभी एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते थे, वे एकत्रित हुए हैं एक ऐसे संकल्प के साथ जो भारत को आर्थिक प्रगति से वंचित करता है. यह राजनीतिक दल पहले जब भी एक साथ आए हैं, तब भ्रष्टाचार, परिवारवाद साथ लाएं, ये राष्ट्र की आर्थिक प्रगति को संकुचित करने का अपने संग आरोप लेकर आएं हैं.

कल महाबैठक में क्या हुआ?

बता दें कि शुक्रवार को पटना में हुई महाबैठक में विपक्ष के 15 दलों के नेता शामिल हुए, जिसमें जदयू, राजद, डीएमके, टीएमसी, आम आदमी पार्टी, सीपीआई, सीपीआई (एमएल), सीपीएम, कांग्रेस, शिवसेना, पीडीपी, नेशनल काॅन्फ्रेंस, जेएमएम, एनसीपी और सपा शामिल है. महाबैठक खत्म होने के बाद सभी नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियों के बीच एक साथ चुनाव लड़ने पर सहमति बनी है. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम 10 या 12 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के शिमला में फिर से मिलेंगे. अगली बैठक में हम एक सामान्य एजेंडा तैयार करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि हमें हर राज्य में अलग-अलग तरह से काम करना पड़ेगा.

27 विपक्षी नेताओं ने लिया हिस्सा

महाबैठक में शामिल होने वाले नेताओं में नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, , एमके स्टालिन, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी , अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, संजय राऊत, ललन सिंह,संजय झा, सीताराम येचुरी, उमर अब्दुल्ला,लालू प्रसाद यादव, भगवंत मान, अखिलेश यादव, केसी वेणुगोपाल, सुप्रिया सुले, मनोज झा, फिरहाद हकीम, प्रफुल्ल पटेल, राघव चड्ढा, संजय सिंह, टीआर बालू, महबूबा मुफ्ती, दीपंकर भट्टाचार्य, तेजस्वी यादव, अभिषेक बनर्जी, डेरेक ओ’ब्रायन, आदित्य ठाकरे और डी राजा शामिल हैं.

पटना में आज क्या पकी सियासी खिचड़ी, अंदर क्या हुई बात, जानिए सब कुछ

Vaibhav Mishra

असिस्टेंट प्रोड्यूसर- इनखबर | राजनीति और विदेश के मामलों पर लिखने/बोलने का काम | IIMT कॉलेज- नोएडा से पत्रकारिता की पढ़ाई | जन्मभूमि- अयोध्या, कर्मभूमि- दिल्ली

Recent Posts

30 साल पहले BJP से जुड़े.. पहले महाराष्ट्र फिर दिल्ली की राजनीति में जमाई धाक! जानें कौन हैं विनोद तावड़े

दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…

2 hours ago

दिल्ली में प्रदूषण के आंकड़ों में हेरफेर! iTV सर्वे में लोग बोले- असलियत ज्यादा भयावह

दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…

3 hours ago

सेंट्रल जेल में कैदी आराम से कर रहा मोबाइल पर बात, वीडियो वायरल

एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…

4 hours ago

घर पर बनाये बजार जैसा टेस्टी टोमेटो सॉस, जानें यहां रेसिपी

नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…

7 hours ago

राम चरण ने निभाया एआर रहमान से किया वादा, कहा- दरगाह से है गहरा नाता

हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…

7 hours ago

असिस्टेंट लोको पायलट के लिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड ?

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…

7 hours ago