नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रेप वाले बयान को लेकर बीजेपी लगातार उनपर हमलावर है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि है लगता है कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर सत्ता हावी हो गई है।
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राष्ट्र के हालात को जिस चश्मे से गहलोत देख रहे हैं, ये उसका ही दुष्परिणाम है कि वो बेटियों पर ऐसा ओछा बयान दे रहे हैं। वे आज अराजकता के सहारे राजस्थान की सत्ता पर कायम हैं।
बता दें कि सीएम गहलोत के बयान को लेकर बढ़ते विवाद पर राजस्थान सीएमओ ऑफिस ने सफाई दी है। मुख्यमंत्री के दफ्तर ने भाजपा की आईटी सेल पर बयान को तोड़मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने सीएम गहलोत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लिखा है कि मुख्यमंत्री के बयान की सच्चाई इस वीडियो में हैं। ओएसडी शशिकांत शर्मा ने ताबड़तोड़ ट्वीट्स कर सरकार की ओर से सफाई दी।
ओएसडी शशिकांत शर्मा ने अपने दूसरे ट्वीट में बताया कि दो साल पहले ‘इंडियन एक्सप्रेस’ ने रेप के साथ हत्या के बढ़ते आंकड़ों पर आर्टिकल लिखा था, जो मैं आपके साथ शेयर भी कर रहा हूं। इस आर्टिकल में ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट के एक अधिकारी ने भी यही बात कही थी कि फांसी की सजा के डर से अपराधी पीड़िता को मौत के घाट उतार देते हैं। इसके आगे ओएसडी ने तीसरे ट्वीट में कहा कि संभवत: अपराधी को लगता होगा कि हत्या से उसका जुर्म छिप जाएगा और पुलिस तक शिकायत नहीं पहुंचेगी और आंकड़े भी इस दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेंड की पुष्टि करते हैं।
प्रयागराज की फूलपुर सीट पर सपा उम्मीदवार मुस्तफा सिद्दीकी आगे चल रहे हैं। पहले बीजेपी…
महाराष्ट्र में उद्धव गुट और शरद पवार गुट ने एक बड़ा फैसला लिया है। दोनों…
हाजी रिजवान ने कहा कि चुनाव में धांधली हुई है। कोई तैयारी नहीं रही अब।…
एक महिला की दुनिया बहुत छोटी होती है. उसका पूरा जीवन उसके पति, बच्चों और…
फूलपुर में 32 राउंड तक वोटों की गिनती हुई है। इसमें भाजपा ने बढ़त बनाए…
महाराष्ट्र में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि पार्टियों के बंटवारे के बाद कौन सा…