गिरिराज सिंह ने I.N.D.I.A को बताया स्वार्थ का गठबंधन, कहा- ये कांग्रेस को खत्म करने की साजिश

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्षी महागठबंधन I.N.D.I.A पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि यह विपक्षी दलों का आपसी गठबंधन नहीं, बल्कि यह स्वार्थ का गठबंधन है. गिरिराज ने कहा कि इस गठबंधन से कांग्रेस को नुकसान होगा. पश्चिम बंगाल, बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश ,पंजाब समेत सारे राज्यों की सीटें जोड़ें और फिर देखें इसमें कांग्रेस को कितनी मिलती है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गठबंधन के जरिए कांग्रेस को खत्म करने की साजिश रची गई है.

राहुल की न्याय यात्रा पर कसा तंज

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि अच्छा होगा अगर राहुल गांधी न्याय यात्रा निकालने की जगह पर ज्ञान यात्रा निकालें. बता दें कि कांग्रेस ने कहा है कि ‘भारत न्याय यात्रा’ लोगों को सामाजिक और आर्थिक न्याय दिलाने के लिए है. मालूम हो कि राहुल की पहली यात्रा, भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत कन्याकुमारी से हुई थी, जो कि कश्मीर में जाकर खत्म हुई थी। इस यात्रा में राहुल ने दक्षिण से उत्तर का सफर किया था.

6200 किमी की यात्रा करेंगे राहुल

गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा की शुरुआत पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर से होगी, जो पश्चिम में महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में जाकर खत्म होगी. इस तरह राहुल गांधी भारत न्याय यात्रा में पूर्व से पश्चिम की तरफ सफर करने वाले हैं. पूरी यात्रा में 6200 किलो मीटर सफर तय किया जाएगा. अधिकतर यात्रा बस के जरिए ही कवर की जाएगी, मगर कहीं-कहीं राहुल पैदल भी सफर करेंगे. भारत न्याय यात्रा को भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण बताया गया है, जिसकी शुरुआत 14 जनवरी से होगी.

यह भी पढ़ें-

Swami prashad: गिरिराज सिंह का स्वामी प्रसाद मौर्या को जवाब, मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लो अगर…

Tags

congressI.N.D.I.A Allianceinkhabarlok sabha elections 2024Rahul GandhiRahul Gandhi's India Joda Nyaya Yatraunion minister giriraj singh
विज्ञापन