September 8, 2024
  • होम
  • सोनिया-खरगे के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाने पर गिरिराज सिंह का वार, कांग्रेस को बताया सीजनल हिंदू

सोनिया-खरगे के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाने पर गिरिराज सिंह का वार, कांग्रेस को बताया सीजनल हिंदू

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : January 11, 2024, 10:21 am IST

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए उसे सनातन विरोधी बताया। गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस एंटी हिंदू है और कुछ दिनों में कांग्रेस खुद-ब-खुद खत्म हो जाएगी। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज की ओर से ये हमला इसलिए बोला गया है, क्योंकि कांग्रेस ने अयोध्या जाने से इनकार किया है। कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा चुनावी फायदे के लिए मंदिर का निर्माण पूरा होने से पहले ही इसका उद्घाटन कर रही है।

वोट के लिए बनते हैं हिंदू

वहीं, कांग्रेस के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल ना होने के फैसले की गिरिराज सिंह ने आलोचना की है। उन्होंने कहा कि यह लोग सीजनल हिंदू हैं, जब इनको लगता है कि वोट हासिल करने की जरूरत है, तो यह लोग सॉफ्ट हिंदू बनने का प्रयासरते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जवाहरलाल नेहरू से लेकर अब तक कोई भी अयोध्या नहीं गया है। राम मंदिर मामले को अदालत में लटकाने का काम कांग्रेस पार्टी ने ही किया था, इसलिए अब उनमें अयोध्या जाने के लिए नैतिक ताकत नहीं है।

कांग्रेस नहीं होगी शामिल

इस बीच खबर सामने आई है कि कांग्रेस आलाकमान ने कार्यक्रम में शामिल होने से इनकार कर दिया है। सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन समेत सभी कांग्रेस नेता इस कार्यक्रम से दूरी बनाकर रखेंगे। कांग्रेस ने एक बयान जारी कर कहा है कि ये कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी ने राजनीतिक लाभ के लिए आयोजित किया है।

फैसले से पार्टी नेताओं में असंतोष

कांग्रेस ने राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है. कांग्रेस आलाकमान के इस फैसले का वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने विरोध किया. गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने इसे हटाने के आलाकमान के फैसले की आलोचना की. उन्होंने अपने पोस्ट में कांग्रेस नेता जयराम रमेश को टैग करते हुए कहा कि भगवान राम हमारे आदर्श हैं. ये लोगों की आस्था और विश्वास का सवाल है. कांग्रेस को राम मंदिर को लेकर कोई राजनीतिक फैसला नहीं लेना चाहिए.

प्रमोद कृष्णम ने भी जताई नाराजगी

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर कहा राम मंदिर और भगवान श्री राम सबके हैं। बता दें कि कांग्रेस हिंदू विरोधी पार्टी नहीं है, कांग्रेस श्री राम विरोधी नहीं है. दरअसल इसके इस फैसले से पार्टी के कई कार्यकर्ताओं का दिल टूटा है, निमंत्रण को अस्वीकार करना बेहद दुखद है।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन