Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली NCR के लोगों को तोहफा, गुरूग्राम मेट्रो का 28 किमी होगा विस्तार

दिल्ली NCR के लोगों को तोहफा, गुरूग्राम मेट्रो का 28 किमी होगा विस्तार

नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर में लगातार मेट्रो का विस्तार हो रहा है. मेट्रो के विस्तार से लोगों को काफी सहूलियत मिल रही है इसी के साथ जाम की समस्या भी कम होती है और लोग आसानी से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच जाते है. केंद्र सरकार ने 5452 करोड़ रूपए मेजूर किए है इसी […]

Advertisement
दिल्ली NCR के लोगों को तोहफा, गुरूग्राम मेट्रो का 28 किमी होगा विस्तार
  • June 7, 2023 4:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर में लगातार मेट्रो का विस्तार हो रहा है. मेट्रो के विस्तार से लोगों को काफी सहूलियत मिल रही है इसी के साथ जाम की समस्या भी कम होती है और लोग आसानी से अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच जाते है. केंद्र सरकार ने 5452 करोड़ रूपए मेजूर किए है इसी के साथ 28 किमी तक मेट्रो का विस्तार होगा.

गरूग्राम को मिला तोहफा

केंद्र सरकार ने गुरूग्राम वासियों के लिए तोहफा दिया है. 5452 करोड़ रूपए मंजूर किए है. इसका विस्तार हु्ड्डा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक होगा. यह लाइन पूरी तरीके से आधुनिक होने के साथ एलिवेटेड होगी. इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दी. इस विस्तार में लगभग 28 किमी नई लाइन बनेगी और 27 मेट्रो स्टेशन होंगे. इस परियोजना को पूरा करने में 4 साल लगेंगे. इस मेट्रो लाइन का विस्तार होने से दिल्ली और गुरूग्राम के लोगों को फायदा मिलेगा. गुरूग्राम में बहुत बड़ा आईटी हब है जिससे लोगों को रोजगार के नए अवसर प्रदान होंगे. इस मेट्रो विस्तार में रेलवे स्टेशन को भी जोड़ा जाएगा.

20 साल से चल रही है मेट्रो

दिल्ली-एनसीआर में पिछले 20 सालों से मेट्रो चल रही है. दिल्ली मेट्रो को लाइफ लाइन कही जाती है. मेट्रो अगर किसी दिन प्रभावित होती है तो पूरे एनसीआर में कोहराम मच जाता है. दिल्ली में मेट्रो की शुरूआत 2002 में रेड लाइन के साथ हुई थी. दिल्ली में पहली बार मेट्रो शाहदरा से रिठाला के बीच चलाई गई थी. मौजूदा समय में रेड लाइन रिठाला से गाजियाबाद के बीच चलती है. इसकी लम्बाई लगभग 35 किमी है और 39 मेट्रो स्टेशन है. पूरे दिल्ली एनसीआर में मेट्रो का विस्तार लगभग 400 किमी तक का है और 286 मेट्रो स्टेशन है. इस समय दिल्ली-एनसीआर में मौजूदा समय में 10 लाइन चल रही है.

ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल

बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा

Advertisement