नई दिल्ली : केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने कई अहम फैसले लिए है. इस बैठक में किसानों को तोहफा देते हुए कई फसलों पर एमसएपी बढ़ाई गई है. बात दें कि धान पर 7 प्रतिशत एमएसपी बढ़ाई गई है.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि मूंग दाल पर MSP सबसे अधिक बढ़ाई गई है. मूंग दाल पर MSP 10.4%, सेसमम ( तिल ) पर 10.3%, धान पर 7% और कई अन्य फसलों पर 6 से 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. वहीं धान पर MSP 143 रुपये बढ़ाकर 2183 रुपये प्रति क्विंटर कर दी गई है. मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक में किसानों को प्रोत्साहन देने की बात कही गई है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कृषि लागत एवं मूल्य आयोग की सिफारिशों के अनुसार हर साल MSP बढ़ाई जाती है. मूंग पर MSP 10 प्रतिशत बढ़ा दी गई है जिसके बाद कीमत 8558 रुपेय क्विंटल हो गई है. इसी के साथ दलहनी फसलों में अरहर, उदड़ और सोयाबीन पर लगभग 7 प्रतिशत MSP बढ़ाई गई है.
केंद्र सरकार ने गुरूग्राम वासियों के लिए तोहफा दिया है. 5452 करोड़ रूपए मंजूर किए है. इसका विस्तार हु्ड्डा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक होगा. यह लाइन पूरी तरीके से आधुनिक होने के साथ एलिवेटेड होगी. इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दी. इस विस्तार में लगभग 28 किमी नई लाइन बनेगी और 27 मेट्रो स्टेशन होंगे. इस परियोजना को पूरा करने में 4 साल लगेंगे. इस मेट्रो लाइन का विस्तार होने से दिल्ली और गुरूग्राम के लोगों को फायदा मिलेगा. गुरूग्राम में बहुत बड़ा आईटी हब है जिससे लोगों को रोजगार के नए अवसर प्रदान होंगे. इस मेट्रो विस्तार में रेलवे स्टेशन को भी जोड़ा जाएगा.
ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल
बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।