केंद्रीय कैबिनेट में किसानों को दिया गया तोहफा, कई फसलों की बढ़ाई गई MSP

नई दिल्ली : केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने कई अहम फैसले लिए है. इस बैठक में किसानों को तोहफा देते हुए कई फसलों पर एमसएपी बढ़ाई गई है. बात दें कि धान पर 7 प्रतिशत एमएसपी बढ़ाई गई है. सबसे अधिक मूंग दाल पर बढ़ी MSP केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया […]

Advertisement
केंद्रीय कैबिनेट में किसानों को दिया गया तोहफा, कई फसलों की बढ़ाई गई MSP

Vivek Kumar Roy

  • June 7, 2023 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने कई अहम फैसले लिए है. इस बैठक में किसानों को तोहफा देते हुए कई फसलों पर एमसएपी बढ़ाई गई है. बात दें कि धान पर 7 प्रतिशत एमएसपी बढ़ाई गई है.

सबसे अधिक मूंग दाल पर बढ़ी MSP

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि मूंग दाल पर MSP सबसे अधिक बढ़ाई गई है. मूंग दाल पर MSP 10.4%, सेसमम ( तिल ) पर 10.3%, धान पर 7% और कई अन्य फसलों पर 6 से 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. वहीं धान पर MSP 143 रुपये बढ़ाकर 2183 रुपये प्रति क्विंटर कर दी गई है. मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक में किसानों को प्रोत्साहन देने की बात कही गई है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कृषि लागत एवं मूल्य आयोग की सिफारिशों के अनुसार हर साल MSP बढ़ाई जाती है. मूंग पर MSP 10 प्रतिशत बढ़ा दी गई है जिसके बाद कीमत 8558 रुपेय क्विंटल हो गई है. इसी के साथ दलहनी फसलों में अरहर, उदड़ और सोयाबीन पर लगभग 7 प्रतिशत MSP बढ़ाई गई है.

गरूग्राम को मिला तोहफा

केंद्र सरकार ने गुरूग्राम वासियों के लिए तोहफा दिया है. 5452 करोड़ रूपए मंजूर किए है. इसका विस्तार हु्ड्डा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक होगा. यह लाइन पूरी तरीके से आधुनिक होने के साथ एलिवेटेड होगी. इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दी. इस विस्तार में लगभग 28 किमी नई लाइन बनेगी और 27 मेट्रो स्टेशन होंगे. इस परियोजना को पूरा करने में 4 साल लगेंगे. इस मेट्रो लाइन का विस्तार होने से दिल्ली और गुरूग्राम के लोगों को फायदा मिलेगा. गुरूग्राम में बहुत बड़ा आईटी हब है जिससे लोगों को रोजगार के नए अवसर प्रदान होंगे. इस मेट्रो विस्तार में रेलवे स्टेशन को भी जोड़ा जाएगा.

ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल

बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा

Advertisement