Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यात्रियों के लिए उपहार: भोपाल रेलवे स्टेशन पर शुरू हुई ये सुविधा, जानिए सबकुछ

यात्रियों के लिए उपहार: भोपाल रेलवे स्टेशन पर शुरू हुई ये सुविधा, जानिए सबकुछ

भोपाल: राजधानी भोपाल में रेलवे स्टेशन पर वाहन पार्किंग की सुविधा की शुरुआत हुई है. रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-1 की तरफ यात्रियों के लिए 10 मिनट की ड्रॉप एंड गो सुविधा के साथ इंटीग्रेटेड पार्किंग शुरू कर दी गई है.

Advertisement
bhopal news
  • September 24, 2024 5:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

भोपाल: राजधानी भोपाल में रेलवे स्टेशन पर वाहन पार्किंग की सुविधा की शुरुआत हुई है. रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-1 की तरफ यात्रियों के लिए 10 मिनट की ड्रॉप एंड गो सुविधा के साथ इंटीग्रेटेड पार्किंग शुरू कर दी गई है. इस सुविधा से आने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.

वन वे ट्रैफिक नियम

वहीं रेलवे ने नई बिल्डिंग के बाहर वन वे ट्रैफिक नियम लागू की है. इससे एक तरफ से गाड़ियां आएंगी और दूसरी तरफ से जाएंगी. यह कदम स्टेशन परिसर में वाहनों की भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से उठाया गया है. इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने कहा है कि यह सुविधा यात्रियों के लिए शुरू कर दी गई है और इसमें 10 मिनट की ड्रॉप एंड गो सुविधा भी शामिल है.

40 हजार से अधिक यात्रियों का होता है आवागमन

आपको बता दें कि प्लेटफार्म एक की तरफ बनी नई पार्किंग में करीब 200 चार पहिया और 800 दो पहिया वाहनों की पार्किंग की क्षमता है. अभी पार्किंग शुल्क में किसी तरह की कोई वृद्धि नहीं की गई है, इसे पिछले दरों पर ही रखा गया है. यहां प्रतिदिन 40 हजार से अधिक यात्रियों का आवागमन होता है. वहीं इस सुविधा से ऑटो और टैक्सी की भीड़ से यात्रियों को राहत मिलेगी.

चीखती रही बच्ची और नोचते रहे दरिंदे! योगी राज में 5वीं की छात्रा के साथ मुस्लिमों ने किया सामूहिक बलात्कार

Advertisement