नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र में सत्ता संभालने के बाद से कड़े फैसलों के बावजूद लगातार जनता के बीच जगह बना रहे हैं. सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के चर्चे हैं. अगले महीने स्विट्जरलैंड के दावोस में होने जा रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में उपस्थिति दर्ज कराने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बड़े पैमाने पर वैश्विक समर्थन प्राप्त हुआ है. केंद्र में चार साल के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री देश ही नहीं दुनिया के दिग्गजों में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. इसी का नतीजा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया में ग्लोबल लीडर बनकर उभरे हैं.
Gallup International ने दुनियाभर में राजनेताओं की लोकप्रियता को लेकर सर्वे किया है. इस सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया के तमाम बड़े नेताओं की सूची में तीसरे स्थान पर जगह मिली है. पहले नंबर पर जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल हैं जिन्हें +20 प्वाइंट मिले हैं वहीं दूसरे नंबर पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुल मैक्रॉन हैं जिन्हें +21 प्वाइंट मिले हैं. एक प्वाइंट के मार्जिन के बावजूद मैक्रॉन फेवरेवल वोटिंग में मर्केल से पीछे हैं. इस लिस्ट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे स्थान पर हैं.
सर्वे में लोगों को अपने पसंदीदा नेता के बारें में फेवरेवल, अनुकूल राय या फिर प्रतिकूल राय देनी थी. सर्वेक्षण में, पीएम मोदी को 30 प्रतिशत फेवरेवल यानी अनुकूल राय मिली वहीं 22% ‘प्रतिकूल’ रेटिंग प्राप्त हुई. जिसके बाद पीएम मोदी का नेट स्कोर +8 रहा. जिससे उन्हें तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. Gallup International द्वारा विस्तृत सर्वेक्षण में दर्जनों देशों के 53,769 लोगों का इंटरव्यू हुआ. इस लिस्ट में चौथे स्थान पर ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर थेरेसा मेय हैं. उन्हें +7 प्वाइंट नेट स्कोर मिला है. भारत के पीएम के तौर पर नरेंद्र मोदी पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने यह स्थान हासिल किया है. इससे पहले 2015 में पीएम मोदी ने इस सर्वे में पांचवां स्थान प्राप्त किया था.
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…