September 8, 2024
  • होम
  • एक झटके में बिखरी गुलाम नबी की पार्टी, चकनाचूर सपने पर क्या बोले नेता

एक झटके में बिखरी गुलाम नबी की पार्टी, चकनाचूर सपने पर क्या बोले नेता

  • WRITTEN BY: Amisha Singh
  • LAST UPDATED : January 7, 2023, 10:26 am IST

नई दिल्ली। कुछ समय पहले जम्मू के कुछ बड़े नेताओं को गुलाम नबी आजाद की पार्टी से बाहर कर दिया गया था। अब कश्मीर घाटी में आलम ऐसा है कि पूर्व मंत्री पीरजादा मोहम्मद सईद समेत 17 नेता शुक्रवार को नई दिल्ली में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। इस पूरे सिलसिले के बाद अब आजाद डेमोक्रेटिक पार्टी (डीएपी) का भविष्य खतरे में नज़र आ रहा है.

 

क्या बोले आज़ाद

आपको बता दें, पार्टी के संस्थापक अब गुलाम नबी आजाद के पास जम्मू-कश्मीर में कोई बड़ा नेता नहीं बचा है। इसके बावजूद आजाद ने श्रीनगर में मीडिया से कहा कि “यह कोई हैरानी की बात नहीं है”। मैं उनके खिलाफ कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि वे मेरे पुराने सहयोगी रहे हैं। गुलाम नबी आजाद अपनी पार्टी छोड़ने वाले पीरजादा मोहम्मद सईद, तारा चंद और बलवान सिंह का जिक्र कर रहे थे.

फूट का जिम्मेदार कौन

इस बँटवारे के कई कारण हो सकते हैं। जैसे कि कश्मीर पहुंचने के लिए भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी से लेकर आजाद के चिनाब इलाके के नेताओं को ज्यादा अहमियत देना। आजाद के पीछे चलने वाले कई नेताओं ने सोचा कि वह भाजपा के विकल्प के तौर में उभरेंगे और जम्मू-कश्मीर में बदलाव की लहर लाएंगे। लेकिन अब उनमें से बहुत से लोग यह सोचने लगे हैं कि इससे केवल सेक्युलर वोट बंटेंगे और बीजेपी का हाथ मजबूत होगा.

भारत जोड़ो यात्रा का असर

केंद्र शासित प्रदेश के नीति हलकों में यह भावना है कि इस महीने के अंत में जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने वाली यात्रा कांग्रेस के वोट आधार में सुधार कर सकती है। अप्रत्याशित रूप से, ये नेता बढ़ते उग्रवाद, बेरोजगारी, एक अनुत्तरदायी नौकरशाही और अन्य मुद्दों पर भाजपा के खिलाफ नाराजगी को देखते हुए कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस में अब लौटे नेताओं ने भी चिनाब घाटी के नेताओं को प्राथमिकता देने और उन्हें डीएपी में सभी महत्वपूर्ण विभाग देने के लिए आज़ाद की आलोचना की। उन्होंने कहा कि अनुभवी नेता चिनाब के रहने वाले जीएम सरूरी जैसे नेता के प्रभाव को कम करने में नाकामयाब रहे हैं।

 

 

यह भी पढ़ें

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

 

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन