Seema-Sachin love story: गुलाम भाई… सीमा हैदर के लिए सचिन ने पहले पति को दिया ये संदेश

नई दिल्ली: भारत से लेकर पाकिस्तान तक जिस प्रेम कहानी की चर्चा है वो सचिन और सीमा हैदर की प्रेम कहानी है. ग़दर फिल्म की तरह इसमें भी समय-समय पर कई मोड़ आ रहे हैं. सचिन के प्यार के लिए पाकिस्तान से भागकर आई सीमा हैदर पर जासूस होने का शक है जिसे लेकर यूपी […]

Advertisement
Seema-Sachin love story: गुलाम भाई… सीमा हैदर के लिए सचिन ने पहले पति को दिया ये संदेश

Riya Kumari

  • July 21, 2023 10:22 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: भारत से लेकर पाकिस्तान तक जिस प्रेम कहानी की चर्चा है वो सचिन और सीमा हैदर की प्रेम कहानी है. ग़दर फिल्म की तरह इसमें भी समय-समय पर कई मोड़ आ रहे हैं. सचिन के प्यार के लिए पाकिस्तान से भागकर आई सीमा हैदर पर जासूस होने का शक है जिसे लेकर यूपी ATS जांच कर रही है. सीमा पहले से ही शादीशुदा है जो अपने चार बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते भारत आई है.

सचिन ने जारी किया वीडियो

उधर पाकिस्तान से सीमा का पहले पति गुलाम हैदर बार-बार उसे वापस लौट आने की विनती कर रहा है. गुलाम हैदर ने सीमा को बुलाने के लिए एक वीडियो भी जारी किया था. इस पूरे मामले में सीमा के दूसरे पति यानी सचिन मीणा ने पहली बार कुछ कहा है. सचिन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह गुलाम हैदर के नाम संदेश दे रहा है. वीडियो में सचिन गुलाम से अपील करता है, गुलाम भाई हम दोनों खुश हैं हमें ख़ुशी से रहने दो, प्लीज. दूसरी ओर गुलाम हैदर का आरोप है कि उसकी पत्नी का ब्रेनवॉश किया गया है. ये पहली बार है जब सचिन ने गुलाम हैदर के नाम कोई संदेश दिया है.

रिंद मुस्लिम है सीमा हैदर

सीमा के मैरिज सर्टिफिकेट से पता चला है कि वह रिंद मुस्लिम है। सीमा के पिता का नाम गुलाम रजा है और वह मूल रूप से पकिस्तान के खैरपुर मीर जिले की निवासी है। सीमा की जब पहली शादी हुई थी तो वह मात्र 19-20 साल की थी। रिंद मुसलमानों की अगर बात करें तो यह एक बलूच जनजाति है। जो मुख्य रूप से पाकिस्तान, ईरान, अफगानिस्तान और खाड़ी देशों में रहती है।

सीमा के पास से मिला ये-ये सामान

बलूच लोककथाओं के मुताबिक मीर जलाल खान के चार बेटें थे, जिसमें से एक बेटे रिंद खान ने इस जनजाति की स्थापना की थी। वहीं एटीएस की टीम को सीमा हैदर के पास से दो वीडियो कैसेट, 5 पाकिस्तान ‘अधिकृत’ पासपोर्ट, 4 मोबाइल फ़ोन, अधूरे नामा और पता वाला एक बिना इस्तेमाल किया हुआ एक पासपोर्ट और एक पहचान पत्र मिला है।

Advertisement