Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राजस्थान विधानसभा में भटकती हैं आत्माएं ! विधायकों ने की हवन कराने की मांग

राजस्थान विधानसभा में भटकती हैं आत्माएं ! विधायकों ने की हवन कराने की मांग

राजस्थान के विधायकों की मांग है कि भूत प्रेत से निजात के लिए विधानसभा भवन में हवन कराया जाना चाहिए क्योंकि विधानसभा में बुरी आत्माओं का साया मंडरा रहा है जिस कारण कई विधायकों की मौत हुई है.

Advertisement
राजस्थान विधानसभा
  • February 22, 2018 11:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. राजस्थान के इन दिनों के अजीब सी खबर आ रही है. दरअसल कहा जा रहा है कि जयपुर स्थित वहां की विधानसभा में बुरी आत्माओं का साया मंडरा रहा है. बता दें कि ये बात कोई और नहीं बल्कि वहां के विधायक ही कह रहे हैं. विधायकों की मांग है कि भूत प्रेत से निजात के लिए इमारत में हवन कराया जाना चाहिए. नागौर के भाजपा विधायक हबीबपुर रहमान का कहना है कि उन्होंने कल मुख्यमंत्री से विधानसभा भवन में शुद्धि के लिए हवन कराया जाने को कहा है. हबीब ने ये तक कहा कि ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि जहां पर विधानसभा को बनाया गया है वहां पहले श्मशान और कब्रिस्तान हुआ करते थे, ऐसे में बुरी आत्माओं का प्रभाव वहां पर मौजूद है.

दूसरी ओर राज्य सरकार के मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर ने कुछ विधानसभा सदस्यों के निधन के बाद से सदन के सदस्यों के असहज होने की बात स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि सभी के मन में सवाल उठ रहा था कि आखिर लगातार सदस्यों की मौत क्यों हो रही है. इसपर सभी ने अपने सुझाव दिए जिनमें से एक ये भी था कि भवन श्मशान की जमीं पर बनाया गया है. ऐसे में वहां कुछ नकारात्मक असर के चलते परेशानियां पैदा हो रही हैं.

बताते चलें कि बीते  मंगलवार को नाथद्वारा के विधायक कल्याण सिंह चौहान का उदयपुर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया था. इससे पहले पिछले साल मांडलगढ़ से विधायक कीर्ति कुमारी की स्वाइनफ्लू से मौत हो गई थी और ये दोनों ही विधायक राज्य सरकार के हैं.

VIDEO: मुंबई रेलवे स्टेशन पर महिला ट्रेन में चढ़ने ही वाली थी कि

डॉक्टर की पत्नी और कुत्ते की रहस्यमयी मौत, दीवारों पर लिखा- भूतिया है ये घर

महिलाओं को कमानः जयपुर का गांधीनगर बना देश का पहला महिला संचालित रेलवे स्टेशन

 

 

Tags

Advertisement