कांग्रेस के मुंह में घी-शक्कर, राज्यसभा में कांग्रेसियों पर क्यों खुश हुए पीएम मोदी, Video

Parliament Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दे रहे हैं। पीएम ने इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस के कुछ साथियों को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने बार-बार इस बात का ढोल पीटा था कि इनकी एक तिहाई सरकार। अब इससे […]

Advertisement
कांग्रेस के मुंह में घी-शक्कर, राज्यसभा में कांग्रेसियों पर क्यों खुश हुए पीएम मोदी, Video

Pooja Thakur

  • July 3, 2024 12:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

Parliament Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दे रहे हैं। पीएम ने इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस के कुछ साथियों को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने बार-बार इस बात का ढोल पीटा था कि इनकी एक तिहाई सरकार। अब इससे बड़ा सत्य क्या हो सकता है कि 10 साल हो गए हैं और 20 साल अभी बाकी हैं। कांग्रेस के नेताओं के मुंह में घी-शक्कर।

जानबूझकर मुंह फेरकर बैठे हैं

पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि कुछ लोग उनसे जान-बूझकर मुंह फेरकर बैठे हुए रहते हैं। मैं दो दिन से देख रहा हूं कि वो अपनी पराजय स्वीकार करने लगे हैं और हमारी विजय भी। देश वासियों ने उनके प्रोपेगंडा को परास्त किया है और परफॉर्मेंस को प्राथमिकता दी है। इसी वजह से 60 साल के बाद तीसरी बार लगातार सरकार बनाने का अवसर आया है।

लोकसभा में 2 घंटे 15 मिनट तक भाषण

बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में 2 घंटे 15 मिनट तक भाषण दिया था। इस दौरान नेता विपक्ष राहुल गांधी उनके निशाने पर रहे। उन्होंने राहुल को बालक बुद्धि कहा। साथ ही ये स्पष्ट किया कि उन्हें उनकी ही भाषा में अब जवाब दिया जायेगा। प्रधानमंत्री के भाषण के बाद लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा की गई।

 

 

Advertisement