September 20, 2024
  • होम
  • Ghaziabad News: आमिर से अभय बना मुस्लिम युवक, 10 को होगा जनेऊ संस्कार

Ghaziabad News: आमिर से अभय बना मुस्लिम युवक, 10 को होगा जनेऊ संस्कार

  • WRITTEN BY: Girish Chandra
  • LAST UPDATED : April 4, 2022, 3:35 pm IST

Ghaziabad News

गाज़ियाबाद। Ghaziabad News दिल्ली के एक मुस्लिम युवक ने रविवार को हिन्दू धर्म अपना लिया। धर्म परिवर्तन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. रविवार को आयोजित हिंदू युवा वाहिनी के महायज्ञ कार्यक्रम में मुस्लिम युवक आमिर ने धर्म बदलते हुए स्वेच्छा से सनातन धर्म अपनाने की इच्छा जताई। जिसके बाद भाजयुमो जिलाध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने मुस्लिम युवक को चंदन का टीका लगाकर पटका पहनाया और त्यागी महासभा के अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी ने आमिर खान का नामकरण अभय त्यागी किया। धर्म परिवर्तन के बाद आमिर उर्फ अभय का कहना है कि उनके पूर्वज सनातन धर्म में थे। इसलिए उन्होंने यह धर्म अपनाया है। यूपी के लोनी में कल यह महायज्ञ कार्यक्रम हुआ था,जिसमें हिंदू युवा वाहिनी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहे थे।

वायरल वीडियो में आमिर ने बताया कि वह अभय बन गया

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में अभय बता रहा है कि उसने मुस्लिम धर्म छोड़ दिया है और वह हिंदू बन गया है। उसका कहना है कि मेरी इच्छा यह है कि हमारे पूर्वज जहां रहा करते थे मैं वही रहूं। मेरे पूर्वज सनातन धर्म में थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे साथ किसी ने कोई जोर जबरदस्ती नहीं की है। और वह दिल्ली में रहता है। हिंदू युवा वाहिनी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार अग्रवाल की मौजूदगी मे आमिर ने अभय बनने का फैसला लिया है, और पूजा-अर्चना भी की। एक अन्य वीडियो में वह कह रहा है कि मैं अपने घर वापसी आना चाहता हूं। इस दौरान वह जय श्रीराम के नारे भी लगा रहा है।

51 कुंडीय महायज्ञ

लोनी में रविवार को हिंदू युवा वाहिनी ने 51 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया था। विश्व शांति के लिए इस यज्ञ का आयोजन किया गया था। जिसमें लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर भी शामिल हुए थे। आमिर के अभय बनने के बाद आए इस वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

10 को जनेऊ संस्कार

कल कार्यक्रम के बाद त्यागी महासभा के अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी ने बताया कि युवक को अपना गोत्र प्रदान करते हुए उनका नामकरण अभय त्यागी किया है। इसके साथ ही अभय ने क़ानूनी औपचारिकताओं की पूर्ति के लिए कागजात भेज दिए हैं। क़ानूनी कार्रवाई होने के बाद 10 अप्रैल को जनेऊ संस्कार कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Political Crisis in Pakistan: इमरान की सिफारिश पर पाक राष्ट्रपति ने भंग की नेशनल असेंबली, 3 महीनें में होंगे चुनाव

1st Century Of IPL 2022: बटलर के एक IPL शतक ने लगा दी रिकॉर्डस की झड़ी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन