ग़ाज़ियाबाद, बाज़ार में जब से नींबू महंगे हुए हैं, तब से देश में नींबू चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद का है, जहाँ सब्ज़ी मंडी से चोरों ने नींबू की 12 बोरियां चुरा ली. चोर ने वहां रखी बाकी सब्जियों को छोड़कर सिर्फ नींबू पर हाथ साफ़ किया और 12 बोरिया चुरा कर भाग गए. चोरी किए गए नींबू की कीमत लगभग 70 हजार के आसपास बताई जा रही है.
मामला गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का है, जहाँ सब्जी मंडी में भोजपुर के रहने वाला राशिद सब्जी बेचने का काम करता है. यहां सब्जी की दुकान में बाकी सब्ज़ियों को छोड़कर नींबू की बोरियों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. जब राशिद सुबह अपनी दुकान पर पहुंचा तो उसे वहां नींबू गायब मिले. हैरानी की बात तो ये है कि नींबू के अलावा बाकी की सब्जी जस की तस रखी थी, एक मिर्च भी गायब नहीं थी लेकिन नींबू की 12 बोरियां साफ़ थी. मंडी के सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद चोरी का पर्दाफाश हुआ.
मंगलवार की रात को नींबू की 12 बोरियों को पल्लेदारों ने दुकान के शेड के नीचे पीछे की तरफ रखा था, जहां से चोरों ने इन नींबू की बोरियों को साफ़ किया.
नींबू चोरी करने के लिए चोर बाकायदा गाड़ी लेकर आए थे, सुबह दुकानदार के शोर मचाने पर वहां भीड़ भी जमा हो गई. मामला बढ़ता देख पुलिस भी वहां पहुंच गई और सीसीटीवी की मदद से चोरों को पकड़ने की बात कह रही है. बता दें यह घटना तब घटी जब मंडी में गार्ड भी तैनात थे, लेकिन गार्ड होने के बावजूद भी बेखौफ चोर नींबू को चुरा कर ले गए.
ज्ञानवापी केस: वाराणसी न्यायालय का फैसला- नहीं हटाए जाएंगे कोर्ट कमिश्नर, 17 मई से पहले दोबारा सर्वे
फेसबुक पर एक शख्स ने अजीबो-गरीब काम किया है. दरअसल युवक ने गले में फंदा…
उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र स्थित योग माया आश्रम में 22 लाख रुपये की चोरी…
केंद्र सरकार के डिप्टी सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडे ने अदालत को बताया कि गृह मंत्रालय…
चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में स्थित रैपर बादशाह के नाइट क्लब सेविले बार और लाउंज…
उद्धव ठाकरे और शरद पवार की पार्टी ने अब बीएमसी चुनाव की तैयारी शुरू कर…
खबर है कि शिंदे गुट एक शर्त पर मुख्यमंत्री पद छोड़ने को तैयार है. वह…