नई दिल्ली: गाजियाबाद के स्वदेशी कंपाउंड इंडस्ट्रियल एरिया में कल रविवार (16 अप्रैल) देर शाम एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग की लपटें इतनी ऊंची उठ रही थी कि कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार आसमान में नजर आ रहा था। वहीं आग को बुझाने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौजूद हैं। साथ ही आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। वहीं दमकल विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही हैं।
दरअसल अधिकारी ने बताया कि आग पर अभी पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है। साथ ही कहा कि बड़ी संख्या में कूलर, पंखे और एग्जॉस्ट जैसे प्लास्टिक के सामान फैक्ट्री में रखे हुए थे, जिसकी वजह से आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, आग पूरी कंपनी में फैल गई थी और जिस फैक्ट्री में आग लगी है, उसके आसपास कई और फैक्ट्रियां मौजूद हैं। उन फैक्ट्रियों तक आग को पहुंचने से रोकना भी एक बड़ा टास्क है। बताया जा रहा है कि फैक्टी के सभी कर्मचारी फिलहाल बाहर निकल आए हैं। बढ़ती आग को मद्देनजर रखते हुए नजदीकी दो फैक्ट्रियों में उत्पादन कार्य को फिलहाल रोक दिया गया है।
अधिकारियों ने जानकारी में आगे बताया कि आग लगने की वजह का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। इस भीषण आग में काफी नुकसान हो गया है। साथ ही आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं है और इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। अधिकारियों का कहना है कि इससे पहले फैक्ट्री में आग लगने के बाद 4 वाहनों को मौके के लिए रवाना किया गया था। बता दें शुरुआती प्रयासों के बाद भी जब आग पर काबू नहीं पाया गया और हमें आसपास के क्षेत्रों से दमकल की और गाड़ियां बुलानी पड़ीं।
Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…