Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  •  गाज़ियाबाद के 2 स्कूलों में कोरोना केस मिलने से हड़कंप, अब चलेगी ऑनलाइन क्लास

 गाज़ियाबाद के 2 स्कूलों में कोरोना केस मिलने से हड़कंप, अब चलेगी ऑनलाइन क्लास

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बार फिर कोरोना अपनी रफ्तार पकड़ने लगा है। जहां दो अलग-अलग स्कूलों में कोरोना संक्रमण के मामले मिलने के बाद स्कूलों को ऑफलाइन संचालित करना बंद कर दिया है और क्लासेस ऑनलाइन माध्यम से चल रही है। इंदिरापुरम (Indirapuram News) स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में कोरोना के 2 […]

Advertisement
 गाज़ियाबाद के 2 स्कूलों में कोरोना केस मिलने से हड़कंप, अब चलेगी ऑनलाइन क्लास
  • April 11, 2022 4:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बार फिर कोरोना अपनी रफ्तार पकड़ने लगा है। जहां दो अलग-अलग स्कूलों में कोरोना संक्रमण के मामले मिलने के बाद स्कूलों को ऑफलाइन संचालित करना बंद कर दिया है और क्लासेस ऑनलाइन माध्यम से चल रही है। इंदिरापुरम (Indirapuram News) स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में कोरोना के 2 मामले पाए गए हैं, जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने एहतियातन 3 दिनों के लिए स्कूल बंद कर दिया है. इसके साथ ही गाज़ियाबाद के वैशाली (Vaishali, Ghaziabad) इलाके के आर मंगलम स्कूल के 3 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 3 मामले सामने आने के बाद स्कूल प्रशासन ने स्कूल को 2 दिन बंद रखने का फैसला किया है साथ ही क्लास ऑनलाइन माध्यम से चलेगी।

इंदिरापुरम के सेंट फ्रांसिस स्कूल में 13 अप्रैल तक ऑफलाइन क्लासेस निलंबित

जानकारी के मुताबिक इंदिरापुरम के सेंट फ्रांसिस स्कूल के कक्षा 3 और कक्षा 9 के एक-एक छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद स्कूल ने एहतियातन 13 अप्रैल 2022 तक ऑफ़लाइन कक्षाएं निलंबित कर दी हैं. इस दौरान कक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। यह जानकारी सेंट फ्रांसिस स्कूल के प्रिंसिपल रोनी थॉमस ने रविवार (10 अप्रैल) को एक मेल के जरिए दी है.

आर मंगलम स्कूल दो दिन के लिए बंद

गाज़ियाबाद के वैशाली स्थित आर मंगलम स्कूल में 3 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इसके चलते स्कूल प्रशासन ने 2 दिन के लिए ऑफलाइन क्लासेस बंद कर दी गई हैं इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी. स्कूल प्रिंसिपल ने एक सर्कुलर जारी कर छात्रों और अभिभावकों को संक्रमण के प्रकोप के मद्देनजर दो दिनों के लिए ऑफलाइन कक्षाओं को बंद करने के निर्णय की जानकारी दी है. स्कूल द्वारा जारी सर्कुलर में लिखा गया है कि “ जैसा कि हमारे स्कूल में कोविड -19 के तीन पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, इसे देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने अगले दो दिनों (11 अप्रैल और 12 अप्रैल, 2022) के लिए ऑफ़लाइन कक्षाओं को निलंबित करने का निर्णय लिया है, हम इन दिनों के दौरान ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से शिक्षा प्रदान करना जारी रखेंगे. ”

2 सालों बाद बच्चों का स्कूल जाना हुआ था वापस

बता दें उत्तरप्रदेश सरकार ने राज्य के स्कूलों को 17 फरवरी से सभी कक्षाओं (नर्सरी से कक्षा 12) के लिए फिर से खोलने का आदेश जारी किया था. वहीं कक्षा 9-12 के छात्रों के लिए ऑफ़लाइन कक्षाएं 7 फरवरी से शुरू हो चुकी थीं. प्रदेश में छोटे बच्चों के लिए भी स्कूल पूर्व रूप से खुल गए है. देशभर में 15 से 18 साल के किशोरों के लिए कोविड -19 टीकाकरण 3 जनवरी, 2022 को शुरू हुआ था.

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया गैर संवैधानिक

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल

Advertisement