गाजियाबाद: इंदिरापुरम इलाके में एक बार फिर से शर्मसार कर देने वाली वारदात हुई है. गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में नोएडा के एक स्कूल बस में पांचवी क्लास की बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. आरोपी ग्यारहवीं क्लास का ही स्टूडेंट है. बस में उस समय आया और टीचर मौजूद थे. बस का कंडक्टर और ड्राइवर भी मौजूद थे. जिस समय यह घटना हुई. वह भी इस वारदात को नहीं रोक पाए. हालांकि इस मामले में शिकायत दी गई.
कल रात पुलिस ने मामले में गिरफ्तार कर के आरोपी जुवेनाइल को बाल सुधार गृह भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच की बात कह रही है. नोएडा के सेक्टर 62 के इंडस वैली स्कूल की बस गाजियाबाद के वसुंधरा में पांचवी क्लास की छात्रा को छोड़ने के लिए आई थी. स्कूल बस में ही बच्ची से ग्यारहवीं क्लास के स्टूडेंट पर छेड़छाड़ का आरोप है. इसके बाद शिकायत दी गई और शनिवार को मामला दर्ज कर लिया गया.
यूपी पुलिस ने बीती रात आरोपी जुवेनाइल को औपचारिकताओं के बाद बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. एक बार फिर से सामने आया है कि कैसे एक नाबालिग आरोपी ने शर्मसार कर देने वाली घटना अंजाम दी है. क्योंकि गुडगांव के प्रद्युम्न मामले में भी आरोपी जुवेनाइल ही था.
उत्तर प्रदेश: लखनऊ में बीजेपी विधायक के बेटे की गोली मारकर हत्या
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…