गाजियाबाद : युवती पर पुरानी दोस्त ने कराया था एसिड अटैक, दोस्ती में आई दरार से नाखुश थी आरोपी महिला

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हुए ऐसिड अटैक में पुलिस ने आरोपी को ढूंढ निकाला है. गाजियाबाद में हुई इस घटना में शेयरिंग ऑटो में 2 बाइक सवार लोगों ने महिला पर तेजाब फेंका जिससे साथ में बैठी दो महिलाएं इस हादसे का शिकार हो गईं. इस मामले में पीड़िता की महिला दोस्त पर सदेंह जताया जा रहा है.

Advertisement
गाजियाबाद : युवती पर पुरानी दोस्त ने कराया था एसिड अटैक, दोस्ती में आई दरार से नाखुश थी आरोपी महिला

Aanchal Pandey

  • March 21, 2018 8:52 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में मंगलवार को दिल दहला देने वाला मामला आया. जहां शेयरिंग ऑटो में 2 बाइक सवार लोगों ने महिला पर तेजाब फेंका जिससे साथ में बैठी दो महिलाएं इस हादसे का शिकार हो गईं. लेकिन खबरें आ रही हैं कि ये हादसा किसी पुरुष ने नहीं बल्कि पीड़िता की महिला दोस्त ने करवाया था. दिन दिनदहाड़े जीटी रोड पर हुए इस घटना में पुलिस ने बताया कि ये महिला इंशोरेंस कंपनी में काम करती है. जिस पर उसकी 27 वर्षीय महिला दोस्त ने ये हमला करवाया.

दरअसल मंगलवार को शेयरिंग ऑटो में सवार महिला पर दो लड़कों ने महिला पर एसिड अटैक किया. जिस में दो अन्य महिला समेत तीन महिलाएं घायल हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच में जुटी पुलिस ने बताया कि इस काम के लिए पीड़िता की पुरानी दोस्त ने 2 लड़कों को हायर किया था. मंगलवार को लड़के प्लसर बाइक पर सवार होकर महिला का काफी देर से पीछा कर रहे थे और मौका देखते ही महिला पर एसिड अटैक किया. इस हमले में एक पुरुष के चेहरे पर भी तेजाब के छींटे पड़े थे.

खबरों की अनुसार पीड़िता का इस घटना में 25 फसदी चेहरा जल गया है. पीड़िता और आरोपी महिला दोनों साथ में एक कंपनी में काम करती थी. दोनों अच्छी दोस्त थी. दोनों एक साल तक नोएडा की कंपनी में करती थी साथ में घूमती फिरती थीं. लेकिन पीड़िता के परिजनों को ये सब ठीक नहीं लगा और पीड़िता ने ये नौकरी छोड़ दी थी. बताया जा रहा है कि आरोपी महिला कोंडली में रहती है और कई दफा वो पीड़िता का पीछा भी करती देखी गई है.

गुरबख्श सिंह खालसा ने 75 फीट ऊंची पानी की टंकी से कूदकर दी जान, समर्थकों ने मचाया हंगामा

शोएब इब्राहिम से शादी के बाद दीपिका कक्कड़ ने इस्लाम कबूल करने को लेकर किया ये बड़ा खुलासा

Tags

Advertisement