Inkhabar logo
Google News
नए साल पर सरकार का तोहफा, स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर पाएं अधिक व्याज

नए साल पर सरकार का तोहफा, स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर पाएं अधिक व्याज

नई दिल्ली : नया साल शुरू होने में कुछ दिन बाकी हैं लेकिन सरकार ने देशवासियों को अभी से तोहफा भी दे दिया है. दरअसल सरकार ने अब NSC, पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट (Post Office Term Deposits) सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (Senior Citizen Savings) पर मिलने वाले ब्याज को बढ़ा दिया है. अब आपको इन स्कीम्स में ब्याज अधिक दर पर मिलेगा. हालांकि, पीपीएफ की ब्याज दरें उतनी ही रहने वाली हैं. इनमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है बाकी नई दरें जनवरी से लागू हो जाएंगी.

केंद्र सरकार का तोहफा

वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके अनुसार, जनवरी से मार्च की तिमाही के लिए कुछ सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में 0.20 से 1.10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है. इस दौरान पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम के ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिसंबर तिमाही की तरह मार्च तिमाही में भी 7.1% के लेवल पर जारी है. किसान विकास पत्र के ब्याज दर में सरकार ने इजाफा किया है. किसान विकास पत्र पर दिसंबर तिमाही में 123 महीने के लिए7% का ब्याज दर मिल रहा था जो अब 7.2% फीसदी की दर से 123 महीने की अवधि पर ब्याज मिलेगा.

SSY दर रहेगी समान

दूसरी ओर, सरकार ने सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) जैसी छोटी बचत योजनाओं में भी कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है. इन योजनाओं की ब्याज दरों को जनवरी-मार्च तिमाही के लिए ज्यों का त्यों रखा गया है. बेटियों के लिए शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना की व्याज दर 7.6 प्रतिशत है.

स्कीमों की ब्याज दरों में इजाफा

पोस्ट ऑफिस की एक से पांच वर्ष की टर्म डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज की दर बढ़ा दी है. इसके अलावा सीनियर सिटीजन स्कीम, मंथली इनकम स्कीम, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र जैसी योजनाओं में भी ब्याज दरों को बढ़ाया गया है.

इतनी बढ़ी हैं दरें

1 जनवरी से राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) पर 7 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा, अब तक यह 6.8 फीसदी है. इसी तरह, 1 जनवरी से वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में निवेश पर 8 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा. वर्तमान में यह 7.6 फीसदी है. नए साल से मंथली इनकम स्कीम की ब्याज दर भी 6.7 प्रतिशत से बढ़कर 7.1 फीसदी हो जाएगी. 1 से 5 साल की अवधि की पोस्ट ऑफिस टर्म डिपॉजिट स्कीम्स में भी बड़ा बदलाव किया गया है जिसकी ब्याज दरें 1.1 प्रतिशत तक बढ़ जाएंगी.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Tags

get more interest on small savings schemeinterest rate for National Saving Certificatesinterest rate for NSCinterest rate for PPFinterest rate for Public Provident Fundinterest rate for SSYinterest rate for Sukanya Samridhhi Yojanainterest ratesMonthly Income SchemeNational Saving CertificatesNSC interest ratesppfPublic Provident FundSCSSSenior Citizens Savings Schemesmall savings schemesmall savings scheme newsSSYSukanya Samriddhi yojanaनए साल पर सरकार का तोहफापीपीएफसुकन्या समृद्धि योजनास्मॉल सेविंग्स स्कीम पर पाएं अधिक व्याज
विज्ञापन