नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे ने रेलवे की सुरक्षा संबंधी नाकामियों को सामने लाकर रख दिया है. इस भयानक ट्रेन दुर्घटना में तीन गाड़ियां हादसे का शिकार हुई है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ट्रेन हादसे की जांच रिटायर्ड जज से कराने की मांग उठाई है.
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बालासोर ट्रेन हादसे को दुखद बताया है. उन्होंने कहा है कि, ‘ 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. अगर एक ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई तो अन्य रेलगाड़ियों को क्यों नहीं रोका गया. कुछ त्रुटि हुई है, जिसकी जांच एक स्वतंत्र सेवानिवृत्त न्यायाधीश द्वारा करानी चाहिए. ‘
ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत और करीब 1000 लोग घायल हुए हैं. इस वीभत्स हादसे के बाद विपक्ष की तरफ से लगातार बयान आ रहे हैं. अब शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि, ‘ रेल हादसे की जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. ये 21वीं सदी की सबसे बड़ी घटना है, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए हैं. मैं इस घटना पर राजनीति नहीं करुंगी लेकिन सरकार को इसपर आत्ममंथन करने की जरुरत है.’
ओडिशा के बालासोर में दो पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी का भीषण एक्सीडेंट हुआ है. इस हादसे में 288 लोगों की मौत और करीब 1000 लोग घायल हुए हैं. बालासोर के बहगना बाजार स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन करीब एक ही समय पर पहुंच गई, जबकि यहां पर इऩके आने के समय में करीब 3 घंटे का अंतर था. कल करीब 7 बजे बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12864) और कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841) बहानगा बजार स्टेशन के पास आमने-सामने से गुजरी, जहां पर ये भीषण हादसे का शिकार हो गईं.
ओडिशा ट्रेन हादसे पर सोनिया गांधी की आई प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा ?
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…