अब आपको दिल्ली मेट्रो कार्ड में 100 रुपये का रीचार्ज कराने पर 25 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इसके लिए आपको PhonePe एप का प्रयोग करना होगा. इस आफर का लाभ उठाने के लिए कोई प्रोमो कोड लगाने की जरुरत भी नहीं है.
नई दिल्ली. देश की जानी मानी ई- कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाले पेमेंट ऐप PhonePe से अब आप दिल्ली मेट्रो कार्ड का रिचार्ज भी करवा सकते हैं. इस कंपनी ने हाल में दिल्ली के लिए ये सर्विस लॉन्च की है जबकि पहले ये सिर्फ मुंबई मेट्रो के लिए काम करता था. PhonePe के लॉन्चिंग ऑफर के तहत अगर आप अपने मेट्रो कार्ड में 100 रुपये का रीचार्ज करते हैं तो आपको उसपर 25 रुपये का कैशबैक मिलेगा. जब तक ये ऑफर है आप इसका फायदा तीन बार उठा सकते हैं. यानी आप कुल 300 रुपये के रीचार्ज में आपको 75 रुपये की बचत होगी. बता दें कि इस आफर का लाभ उठाने के लिए कोई प्रोमो कोड लगाने की जरुरत भी नहीं है. लेकिन PhonePe एप से जुड़े UPI से आपको पेमेंट करना होगा. यह ऑफर सिर्फृ 24 सितंबर तक उपलब्ध है.
इसका लाभ उठाने के लिए आपको मेट्रो कार्ड पर दिए नंबर को PhonePe ऐप में एंटर करने हैं. जिसके कुछ ही मिनटों के बाद आपका कार्ड रीचार्ज हो जाएगा. इसके बाद मेट्रो स्टेशन पर जाकर वहां लगी एवीएम मशीन में अपना कार्ड डालकर एड वैल्यू का बटन दबाना होगा. इसके जरिए आप एक बार में 100, 200, 300, 500 या 1000 रुपये का रिचार्ज कर सकते हैं.
Paytm Mall Sale: 20 सितंबर से पेटीएम की फेस्टिवल सेल शुरू, आधे दाम पर मिलेंगे स्मार्टफोन !
डॉलर के मुकाबले 72 के पार रुपया, 90 के करीब पहुंचा पेट्रोल, डीजल के दाम भी बढ़े