Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारत की तारीफ में बोलीं इवांका ट्रंप, एक चाय बेचने वाले का PM बनना अविश्वसनीय

भारत की तारीफ में बोलीं इवांका ट्रंप, एक चाय बेचने वाले का PM बनना अविश्वसनीय

इवांका ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट (GES) में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंची हैं. पीएम नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए हैदराबाद पहुंचे हैं. इस समय पीएम नरेंद्र मोदी इवांका ट्रंप से मुलाकात कर रहे हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी GES में शिरकत करेंगी. कार्यक्रम से पहले इवांका सुषमा स्वराज से भी मिलीं.

Advertisement
Ivanka trump
  • November 28, 2017 4:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

हैदराबादः तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में हो रहे ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट (GES) का शुभारंभ हो चुका है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और उनकी सलाहकार इवांका ट्रंप GES में शिरकत करने के लिए भारत आईं हैं. मंगलवार को PM नरेंद्र मोदी और इवांका ने GES का उद्घाटन किया. इस दौरान इवांका ने भारतीय लोकतंत्र की तारीफ की. उन्होंने कहा, भारत जैसे विशाल देश में एक चाय बेचने वाले शख्स का प्रधानमंत्री बनना बेहद अविश्वसनीय है. इस दौरान पीएम मोदी ने कार्यक्रम में दुनिया भर से आए उद्यमियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा, मुझे ये देखकर बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि GES में शिरकत करने वाले लोगों में 50 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं हैं. महिलाएं इस क्षेत्र में बेहतर करते हुए तेजी से आगे बढ़ रही हैं. इवांका ट्रंप और पीएम मोदी के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी मंच से लोगों को संबोधित किया.

इवांका ट्रंप के बाद अब PM नरेंद्र मोदी मंच से वहां मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे हैं. पीएम ने कहा कि GES जैसे कार्यक्रम ने सिलिकन वैली को भारत के हैदराबाद से जोड़ा है. भारत का इतिहास महिला योद्धाओं का बखान करता है. GES जैसे कार्यक्रम भारत और अमेरिका के बीच वचनबद्धता को दर्शाता है. इस दौरान पीएम ने कल्पना चावला और सुनीता विलियम्स का भी जिक्र किया. पीएम ने आगे कहा देश की तीन हाई कोर्ट का महिला जज प्रतिनिधित्व करती हैं. महिलाओं को सशक्त करने से ही भारत सशक्त होगा. भारत के मंगल मिशन में महिलाओं का विशेष योगदान रहा है. पीएम ने कहा कि उन्हें यह देखते हुए बेहद खुशी हो रही है कि GES में शिरकत करने वाले लोगों में 50 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं हैं. साउथ एशिया में पहली बार GES समिट का आयोजन बेहद बड़ी बात है.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमने भारत में बिजनेस करने की नीतियों को आसान किया है. हम भारत में व्यापार का सकारात्मक माहौल तैयार करने के लिए वचनबद्ध हैं. सरकार की स्टार्टअप स्कीम खासतौर पर नए उद्यमियों के लिए ही है. केंद्र सरकार ने युवाओं को साथ लेकर चलने के लिए तमाम योजनाएं बनाई हैं. केंद्र सरकार ने ‘अटल इनोवेटिव मिशन’ की शुरूआत की. हमारी सरकार देश के 900 से ज्यादा स्कूलों में लैब खोलने जा रही है, जहां बच्चों को उस संस्कृति के बारे में बताया और सिखाया जाएगा जिसकी मदद से वह नई खोज कर सकेंगे और नए उद्योगों के बारे में जान सकेंगे. हम चाहते हैं कि भारत के युवा रोजगार मांगे नहीं बल्कि रोजगार दें. पीएम मोदी ने GST को लागू किए जाने को ऐतिहासिक बताया. पीएम ने आधार को सरकार की उपलब्धि बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने ‘आधार’ बनाया. ‘आधार’ दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल डेटाबेस है.

पीएम मोदी ने मंच से दुनिया भर के उद्यमियों से भारत आने की अपील की. पीएम ने कहा, ‘मैं दुनिया भर के सभी उद्यमी मित्रों से भारत आने का आह्वान करता हूं. आइए, मेक इन इंडिया, इंवेस्ट इन इंडिया..भारत के लिए देश के लिए.’

PM मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति इवांका ट्रंप ने ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट (GES) का उद्घाटन किया. इवांका मंच से वहां मौजूद लोगों को संबोधित कर रही हैं. इवांका ने कहा कि वह भारत को इस आयोजन (GES) के लिए शुभकामनाएं देती हैं. भारत के लोगों से हमें प्रेरणा मिलती है. पीएम मोदी की अगुवाई में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. US में महिलाओं का एंटरप्रेन्योरशिप की ओर रूझान बढ़ रहा है. महिलाएं अब खुद नए उद्योगों में दिलचस्पी ले रही हैं. भारत में भी महिलाएं इस क्षेत्र में अपना भविष्य देख रही हैं.

इवांका ने कहा कि हैदराबाद जैसे प्राचीन शहर में अविश्वसनीय सकारात्मक परिवर्तन आया है. इवांका ने आगे कहा कि मुझे गर्व है कि तकरीबन 1500 महिला उद्यमी ऐसे किसी कार्यक्रम में शिरकत कर रही हैं. इस दौरान इवांका ने मंच से पीएम मोदी की भी तारीफ की. इवांका ने कहा, ‘आपने बचपन में चाय बेची और आज आप भारत के प्रधानमंत्री हैं. ये अविश्वसनीय है. आपने साबित कर दिखाया कि परिवर्तनकारी बदलाव संभव है.’

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आयोजित ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट (GES) की शुरूआत हो चुकी है. पीएम नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप और विदेश मंत्री सुषमा स्वरज कार्यक्रम में पहुंच चुकी हैं. मंच पर विशिष्ट अतिथियों के स्वागत के लिए रंगारंग कार्यक्रम जारी हैं.

बताते चलें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप भारत दौरे पर हैं. इवांका ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट (GES) में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंची हैं. पीएम नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए हैदराबाद पहुंचे हैं. GES से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने इवांका ट्रंप से मुलाकात की. GES में शिरकत करने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी हैदराबाद पहुंची हैं. कार्यक्रम से पहले इवांका सुषमा स्वराज से मिलीं. मंगलवार को पीएम मोदी ने समिट के उद्घाटन से पहले हैदराबाद मेट्रो का उद्घाटन किया.

हैदराबाद मेट्रो के उद्घाटन के समय तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव और तेलंगाना सरकार के IT मिनिस्टर और उनके बेटे के.टी. राव समेत कई मंत्री मौजूद रहे. पीएम मोदी ने उद्घाटन के बाद मेट्रो का सफर किया. जनता के लिए 29 नवंबर से मेट्रो का परिचालन शुरू होगा. बताते चलें कि मंगलवार को हैदराबाद पहुंचे पीएम मोदी के स्वागत में हजारों कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंचे थे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया भर की नजरें हैदराबाद पर गढ़ी हुई हैं. आज हैदराबाद में अलग-अलग देशों से कारोबारी आए हुए हैं. मोदी ने आगे कहा कि बीजेपी के लाखों कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण आज बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है.

पीएम ने कहा कि दक्षिण भारत के राज्यों में बीजेपी की सरकार काफी कम बनी है लेकिन फिर भी बीजेपी के कार्यकर्ता पूरी लगन और मेहनत के साथ पार्टी को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार किसी भी राज्य के साथ भेदभाव नहीं करती है. हर राज्य को आगे बढ़ाने में केंद्र सरकार मदद कर रही है. बताते चलें कि हैदराबाद में मेट्रो शुरू होने से शहरवासियों में खुशी का माहौल है. खुद सीएम के. चंद्रशेखर राव चाहते थे कि जल्द से जल्द मेट्रो का काम पूरा हो जाए. के. चंद्रशेखर राव ने बताया कि शुरूआत में सभी मेट्रो में 3 डिब्बों के कोच होंगे. यात्रियों की संख्या को देखते हुए डिब्बों की संख्या को बढ़ाकर 6 किया जाएगा. तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TSRTC) मेट्रो के लिए फीडर बस सेवाएं भी शुरू करेगी.

सीएम ने आगे जानकारी दी कि पहले चरण में नागोले और मियापुर के बीच 30 किलोमीटर लंबी मेट्रो रेल सेवा की शुरुआत होगी. इस रूट पर कुल 24 स्टेशन होंगे. एलएंडटी मेट्रो रेल हैदराबाद लिमिटेड ने शनिवार को मेट्रो किराए की घोषणा की. दो किलोमीटर तक के लिए न्यूनतम किराया 10 रुपये रखा गया है और 26 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी के लिए अधिकतम किराया 60 रुपये निर्धारित किया गया है.

Tags

Advertisement