Advertisement

फैक्ट चेकर जुबैर की गिरफ्तारी पर जर्मनी ने उठाए सवाल, भारत बोला-बिना जानकारी के ना करें बयानबाजी

फैक्ट चेकर जुबैर: नई दिल्ली। फैक्ट चेकिंग वेबसाइट ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर की गिरफ्तारी पर जर्मनी के सवाल और आलोचना को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया है। भारत ने कहा है कि देश की न्यायपालिका की स्वतंत्रत है। तथ्यों को जाने बिना की गई टिप्पणियां अनुपयोगी होती हैं और इनसे हमेशा […]

Advertisement
फैक्ट चेकर जुबैर की गिरफ्तारी पर जर्मनी ने उठाए सवाल, भारत बोला-बिना जानकारी के ना करें बयानबाजी
  • July 8, 2022 1:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

फैक्ट चेकर जुबैर:

नई दिल्ली। फैक्ट चेकिंग वेबसाइट ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर की गिरफ्तारी पर जर्मनी के सवाल और आलोचना को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया है। भारत ने कहा है कि देश की न्यायपालिका की स्वतंत्रत है। तथ्यों को जाने बिना की गई टिप्पणियां अनुपयोगी होती हैं और इनसे हमेशा बचना चाहिए।

जर्मनी ने की थी टिप्पणी

बता दें कि इससे पहले बुधवार को जर्मनी के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने फैक्ट चेकर ज़ुबैर के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को लेकर कहा था कि पत्रकार जो कहते हैं और लिखते हैं, उसके लिए उन्हें सताया और जेल में बंद नहीं किया जा सकता है। इस पर गुरुवार को भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने प्रतिक्रिया दी है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब

जर्मनी की टिप्पणी पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि ये अपने आप में भारत का आंतरिक मुद्दा है। मैं इस बात पर जोर देकर कहना चाहता हूं कि इस मामले में न्यायिक प्रक्रिया चल रही है और मैं नहीं समझता कि ये मेरे लिए या किसी और के लिए उस मामले पर टिप्पणी करने उचित है। जो अभी फिलहाल अदालत में लंबित है।

बिना तथ्य जाने टिप्पणियों से बचे

अरिंदम बागची ने आगे कहा कि मेरे ख्याल से भारत की न्यायपालिका की स्वतंत्रता सर्वविदित है और तथ्यों को जाने बिना की गई टिप्पणियां हमेशा अनुपयोगी होती है। इनसे बचा जाना जरूरी होता है। मीडिया से बातचीत के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से जर्मनी की मोहम्मद जुबैर पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया पूछी गई थी।

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement