George Fernandes Death: इमरजेंसी के समाजवादी हीरो पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का निधन

George Fernandes Death: भारत के पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस नहीं रहे. उनका निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली में अपनी आखिरी सांस ली. वो लंबे समय से अल्जाइमर से पीड़ित थे. डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें स्वाइन फ्लू भी था. इस बारे में उनके परिवार के सदस्यों ने पुष्टि की है.

Advertisement
George Fernandes Death: इमरजेंसी के समाजवादी हीरो पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का निधन

Aanchal Pandey

  • January 29, 2019 9:24 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. मंगलवार सुबह खबर आई की पूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का निधन हो गया. वो लंबे समय से अल्जाइमर से पीड़ित थे साथ ही उन्हें स्वाइन फ्लू भी हो गया था. उन्होंने दिल्ली में आखिरी सांस ली.उनके निधन की पुष्टि उनके परिवार के सदस्यों ने की है. फर्नांडिस लंबे समय से बीमार चल रहे थे. जॉर्ज फर्नांडिस अटल बिहारी वाजपेयी के समय एनडीए सरकार के दौरान देश के रक्षामंत्री थे. बता दें कि वो अगस्त 2009 से जुलाई 2010 के बीच आखिरी बार राज्यसभा सांसद थे.

  1. जॉर्ज फर्नांडिस ने मंगलवार को अपनी आखिरी सांस ली. उनका लंबी बीमारी के बाद मंगलवार सुबह 7 बजे निधन हो गया. 88 वर्षिय जॉर्ज लंबे समय से अल्जाइमर और कुछ समय से स्वाइन फ्लू से पीड़ित थे. दिल्ली में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली.
  2. बता दें कि जॉर्ज फर्नांडिस अटल बिहारी वाजपेयी के समय एनडीए सरकार के दौरान देश के रक्षामंत्री थे. वो अगस्त 2009 से जुलाई 2010 के बीच आखिरी बार राज्यसभा सांसद थे. सबसे पहले साल 1967 में वो लोकसभा सांसद चुने गए थे. रक्षामंत्री के अलावा उन्होंने कम्यूनिकेशन, इंडस्ट्री और रेलवे मंत्रालयों जैसे कई बड़े मंत्रालय संभाले.
  3. जार्ज फर्नांडिस 1977 का लोकसभा चुनाव लड़े थे. उस समय उन्होंने जेल में रहते हुए मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा. उन्होंने जेल में रहने के बाद भी रिकॉर्ड वोट के साथ जीत हासिल की. उन्होंने जनता पार्टी की सरकार में उद्योग मंत्रालय संभाला और जनता पार्टी टूटने के बाद समता पार्टी बनाई. उन्होंने बीजेपी का समर्थन किया और इमरजेंसी का विरोध किया था.

Ujjain Accident: मध्य प्रदेश के उज्जैन में सड़क हादसा, वैन और कार की टक्कर में 12 की मौत

Yogi Adityanath Cabinet Meeting: आज संगम किनारे योगी आदित्यनाथ करेंगे कैबिनेट की बैठक, सभी मंत्री लगाएंगे गंगा में डुबकी

Tags

Advertisement