बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों की महाबैठक, कांग्रेस ने तस्वीर शेयर कर लिखा 'UNITED WE STAND!'

बेंगलुरु। 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए इस वक्त बेंगलुरु में 26 विपक्षी पार्टियों के नेता जुटे हुए हैं. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार रात सभी नेताओं के लिए डिनर आयोजित किया. इस रात्रिभोज में ममता बनर्जी, लालू प्रसाद यादव, अरविंद केजरीवाल, सीताराम येचुरी, एमके स्टालिन, अखिलेश यादव, हेमंत सोरेन और उद्धव ठाकरे जैसे दिग्गज नेता शामिल हुए. कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इन नेताओं के महाजुटान की तस्वीरें साझा की गई हैं.

कांग्रेस पार्टी ने जारी की तस्वीरें-

UNITED WE STAND!

📍 Bengaluru, Karnataka pic.twitter.com/qw95lfotLx

— Congress (@INCIndia) July 17, 2023

बेंगलुरु में संयुक्त विपक्ष की बैठक जारी।

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge, CPP चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी और पूर्व अध्यक्ष श्री @RahulGandhi सहित 26 दलों के वरिष्ठ नेता मौजूद। pic.twitter.com/gqPDbiGmph

— Congress (@INCIndia) July 17, 2023

Congress President Shri @kharge, CPP Chairperson Smt. Sonia Gandhi ji, former Congress President Shri @RahulGandhi, and senior leaders of 26 Opposition parties at the meeting of Opposition parties in Bengaluru, Karnataka. pic.twitter.com/g0vp1mYVJc

— Congress (@INCIndia) July 17, 2023

शरद पवार कल पहुंचेंगे बेंगलुरु

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार 18 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की महाबैठक में शामिल होंगे. एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने आज मीडिया से बात करते हुए यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि शरद पवार कल यानी मंगलवार को बेंगलुरु जाएंगे. बता दें कि महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में हुई टूट के बाद जारी सियासी घमासान को देखते हुए संभावना जताई जा रही थी कि शायद शरद पवार बेंगलुरु की बैठक में शामिल ना हो. हालांकि, आज महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटिल ने इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया.

कल होगी 26 दलों की महाबैठक

कल सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक 26 विपक्षी पार्टियों की बैठक होगी. बताया जा रहा है कि इस बैठक में तीन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हो सकती है, जिसमें लोकसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियों का गठबंधन, सीट शेयरिंग और UPA का नया नाम शामिल है. बता दें कि इससे पहले 23 जून की बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की पहली महाबैठक हुई थी, जिसमें 17 दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया था.

महाबैठक से पहले लगा झटका

बता दें कि कल बेंगलुरु में होने वाली महाबैठक से पहले विपक्षी एकता को बड़ा झटका लगा है. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पार्टी से गठबंधन से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि बंगाल में सत्ताधारी टीएमसी और लेफ्ट के बीच गठबंधन की किसी प्रकार की संभावना नहीं है. येचुरी ने कहा कि वाम दल और कांग्रेस मिलकर राज्य में बीजेपी और टीएमसी दोनों से मुकाबला करेंगे.

यह भी पढ़ें-

कल होने वाली NDA की बैठक में शामिल होंगे 38 दल, जेपी नड्डा ने दी जानकारी

Tags

Arvind KejriwalBengaluru opposition meetingLok Sabha Elections 202Nitish Kumaropposition meeting in BengaluruOpposition Parties Leader MeetingOpposition Parties MeetingOpposition Parties Meeting in BengaluruOpposition Parties Meeting LiveOpposition Party Meet
विज्ञापन