बेंगलुरु। 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए इस वक्त बेंगलुरु में 26 विपक्षी पार्टियों के नेता जुटे हुए हैं. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार रात सभी नेताओं के लिए डिनर आयोजित किया. इस रात्रिभोज में ममता बनर्जी, लालू प्रसाद यादव, अरविंद केजरीवाल, सीताराम येचुरी, एमके स्टालिन, अखिलेश यादव, हेमंत सोरेन और उद्धव ठाकरे जैसे दिग्गज नेता शामिल हुए. कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इन नेताओं के महाजुटान की तस्वीरें साझा की गई हैं.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार 18 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की महाबैठक में शामिल होंगे. एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने आज मीडिया से बात करते हुए यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि शरद पवार कल यानी मंगलवार को बेंगलुरु जाएंगे. बता दें कि महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में हुई टूट के बाद जारी सियासी घमासान को देखते हुए संभावना जताई जा रही थी कि शायद शरद पवार बेंगलुरु की बैठक में शामिल ना हो. हालांकि, आज महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटिल ने इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया.
कल सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक 26 विपक्षी पार्टियों की बैठक होगी. बताया जा रहा है कि इस बैठक में तीन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हो सकती है, जिसमें लोकसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियों का गठबंधन, सीट शेयरिंग और UPA का नया नाम शामिल है. बता दें कि इससे पहले 23 जून की बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की पहली महाबैठक हुई थी, जिसमें 17 दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया था.
बता दें कि कल बेंगलुरु में होने वाली महाबैठक से पहले विपक्षी एकता को बड़ा झटका लगा है. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पार्टी से गठबंधन से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि बंगाल में सत्ताधारी टीएमसी और लेफ्ट के बीच गठबंधन की किसी प्रकार की संभावना नहीं है. येचुरी ने कहा कि वाम दल और कांग्रेस मिलकर राज्य में बीजेपी और टीएमसी दोनों से मुकाबला करेंगे.
कल होने वाली NDA की बैठक में शामिल होंगे 38 दल, जेपी नड्डा ने दी जानकारी
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने जनता से सीधे संवाद वाले कार्यक्रम की घोषणा…
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारत के लिए बुरे सपने की तरह थी. जिसे…
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को…
अरुणाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता हमेशा पर्यटकों को आकर्षित करती है। खासकर सर्दियों में जब…
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन के बड़नगर पहुंचे थे। इस दौरान एक कार्यक्रम को…
South Africa vs Pakistan 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने कमाल कर…