Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • थल सेनाध्यक्ष बनने के बाद राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे जनरल मनोज पांडे, गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया

थल सेनाध्यक्ष बनने के बाद राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंचे जनरल मनोज पांडे, गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया

थल सेनाध्यक्ष: नई दिल्ली।  थल सेनाध्यक्ष बनने के बाद आज जनरल मनोज पांडे ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि दी. इससे पहले उन्हें साउथ ब्लॉक में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. जनरल मनोज पांडे ने बाद में मीडिया से बात भी की। थल सेना के नेतृत्व करना गर्व की बात सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे […]

Advertisement
मनोज पांडे
  • May 1, 2022 12:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

थल सेनाध्यक्ष:

नई दिल्ली।  थल सेनाध्यक्ष बनने के बाद आज जनरल मनोज पांडे ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि दी. इससे पहले उन्हें साउथ ब्लॉक में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. जनरल मनोज पांडे ने बाद में मीडिया से बात भी की।

थल सेना के नेतृत्व करना गर्व की बात

सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे लिए ये गर्व की बात है कि मुझे थल सेना के नेतृत्व का दायित्व सौंपा जा रहा है. मैं इस दायित्व को पूरी विनम्रता से स्वीकार करता हूं. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना का एक गौरवशाली इतिहास रहा है. सेना ने देश की सुरक्षा और अखंडता को कायम रखने का कार्य बखूबी किया है।

स्वतंत्रता, स्वाधीनता और समानता पर प्रतिबद्ध

जनरल मनोज पांडे ने आगे कहा कि थलसेना का देश निर्माण में बहुत योगदान रहा है. मैं देशवासियों को आश्वासन देना चाहता हूं कि भारतीय सेना स्वतंत्रता , स्वाधीनता और समानता पर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश रहेगी कि पूर्ववर्तियों द्वारा किए गए अच्छे काम को मैं आगे बढ़ाने का कार्य करू।

बता दें कि नौसेना प्रमुख एडमिरल आर.हरि कुमार और उप थल सेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू को भी आज साउथ ब्लॉक में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Advertisement