General Election 2019 Survey: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले आए एक सर्वे में एनडीए को भारी बढ़त मिलती दिख रही है. इस सर्वे में 83 प्रतिशत लोगों का यह मानना है कि 2019 लोकसभा चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार सत्ता में वापसी करेगी. बतौर प्रधानमंत्री भी नरेंद्र मोदी लोगों की पहली पसंद बने हुए है.
नई दिल्ली. General Election 2019 Survey: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो चुकी है. भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दल गठबंधन बनाने और नए समीकरण तलाशने में जुटे है. इसी बीच एक सर्वे में यह बात सामने आई है कि 2019 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली एनडीए सरकार सत्ता में वापसी करने वाली है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के ऑनलाइन सर्वे में 83 प्रतिशत लोगों ने यह माना कि नरेंद्र मोदी सरकार वापसी करने वाली है. रिपोर्ट के अनुसार इस सर्वे में दो लाख लोग शामिल थे. जिसमें से 83 फीसदी लोग मोदी सरकार की वापसी की बात कह रहे है.
इस सर्वें के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता अब भी बरकरार है. लोकसभा चुनाव में अभी करीब तीन महीने का समय बाकी है. लेकिन उससे पहले हुए इस सर्वें में 84 प्रतिशत लोगों ने बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहली पसंद बताया है. टाइम्स मेगा पोल के अनुसार मोदी सरकार के पक्ष में 83.03 प्रतिशत लोग है, जबकि दूसरे स्थान पर कांग्रेस नेतृत्व गठबंधन है. हालांकि सर्वे के अनुसार एनडीए और यूपीए में बड़ा अंतर है. महज 9.25 प्रतिशत लोगों ने कांग्रेस को सत्ता में वापसी करते हुए बताया है.
वहीं सर्वे में तीसरे स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिना एनडीए सरकार है. कुल 4.25 प्रतिशत लोगों ने नरेंद्र मोदी के बिना एनडीए सरकार की वापसी की बात कही है. चौथे स्थान पर महागठबंधन है. महागठबंधन के पक्ष में मात्र 3.47 फीसदी लोग है. यह पोल 11 फरवरी से 20 फरवरी के बीच कराया गया है. जिसमें नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार की वापसी की बात कही है. प्रधानमंत्री पद की पहली पसंद के रूप में पीएम मोदी 83.89 प्रतिशत के साथ है. जबकि दूसरे स्थान पर राहुल गांधी को 8.33 प्रतिशत लोगों ने बतौर पीएम पसंद किया है. तीसरे स्थान पर ममता बनर्जी हैं, उन्हें 1.44 प्रतिशत लोगों ने पसंद किया है.