आम बजट 2018- पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक किसान का कहना है कि देश के किसान काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, हमें अपनी फसल की सही कीमत नहीं मिल पाती है. हमेशा फसलों के बरबाद होने का खतरा बना रहता है. हमारी फसलें जानवरों के द्वारा बरबाद कर दी जाती है.
नई दिल्ली. 01 फरवरी को वित्त मंत्री अरुण जेटली देश का आम बजट पेश करने वाले हैं. जिसको लेकर देश की आम जनता को काफी उम्मीदें हैं. खासकर जब जबकि 2019 में लोकसभा चुनाव हो सकते हैं. इस कारण लोगों को उम्मीद है कि केंद्र सरकार 2019 के आम चुनावों को ध्यान में रखकर चुनावी बजट बना सकती है. देश के अमीर से लेकर गरीब तबके, किसानों, व्यापारियों, छोटो-मझोले कारोबारियों, टैक्स पेयर्स को इस बजट का बेसब्री से इंतजार है. आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर देश की जनता ने इस आम बजट को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली से क्या उम्मीदें लगा रखी हैं.
देहरादून के एक फल और सब्जी विक्रेता का कहना है कि अगर पेट्रोल और डीजल के दाम कम हो जाएंगे तो आधी से ज्यादा महंगाई अपने आप कम हो जाएगी. जिससे किसानों के साथ साथ आम आदमी को भी फायदा होगा. मोदी सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए. वहीं हैदराबाद के एक चूड़ी विक्रेता का कहना है कि सरकार को जीएसटी में कटौती करनी चाहिए, क्योंकि ज्यादा जीएसटी के कारण बाजार डाउन हैं. उन्होंने कहा कि हमें टैक्स अदा करने में दिक्कतें आ रही है. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए.
इसी मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक किसान का कहना है कि देश के किसान काफी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, हमें अपनी फसल की सही कीमत नहीं मिल पाती है. हमेशा फसलों के बरबाद होने का खतरा बना रहता है. हमारी फसलें जानवरों के द्वारा बरबाद कर दी जाती है. किसान सबकी मदद करते हैं लेकिन किसानों की कोई मदद नहीं करता. सरकार को इस क्षेत्र में उचित कदम उठाने चाहिए, साथ ही किसानों के उत्थान के लिए योजनाएं बनानी चाहिए.
Farmers are in lot of problem. We don’t get our due earning & there is always fear of crop failure. Sometimes our crops are eaten by animals. Farmers help others but no one helps them. I hope govt does something & provides facilities: Farmer from Varanasi #Budget2018 pic.twitter.com/cMtUxvscFf
— ANI UP (@ANINewsUP) January 30, 2018
It would be good if GST is reduced a little. Market is down, we are facing problems in paying taxes: Bangle trader, Hyderabad #Budget2018 pic.twitter.com/ZZK5XlKEOp
— ANI (@ANI) January 30, 2018
If diesel & petrol prices are reduced and farmers are provided relief then it will help us too. Fuel prices should be reduced & be brought within the purview of GST. I hope Modi Govt thinks of these things: Fruits & Vegetables trader, Dehradun #Budget2018 pic.twitter.com/kBhqBt75uP
— ANI (@ANI) January 30, 2018
इकोनॉमिक सर्वे 2017-18 पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर तंज, कहा-‘अच्छे दिन’ तो आए लेकिन…